तमिलनाडु में दो महीने बाद टीवी शोज की शूटिंग को मिली हरी झंडी, बस फॉलो करने होंगे ये नियम

By भाषा | Published: May 21, 2020 04:53 PM2020-05-21T16:53:33+5:302020-05-21T16:53:33+5:30

फिल्म इम्पलॉयज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया और टीवी कार्यक्रम निर्माताओं के प्रतिनिधियों ने शूटिंग फिर से शुरू करने की इजाजत मांगी थी।

after two month tamilnadu government allows television shows shooting starts | तमिलनाडु में दो महीने बाद टीवी शोज की शूटिंग को मिली हरी झंडी, बस फॉलो करने होंगे ये नियम

शूटिंग की प्रतिकात्मक फोटो

Highlightsस्थानीय प्रशासन की अनुमति के साथ अभिनेता एवं तकनीकी सहायक सहित 20 से अधिक लोग एकत्र नहीं होंगे। कलाकारों को छोड़ कर अन्य सभी को मास्क पहनना होगा और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा।

तमिलनाडु में करीब दो महीने बाद टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग गैर-निषिद्ध क्षेत्रों में शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने बृहस्पतिवार को इसकी सशर्त इजाजत दे दी। फिल्म इम्पलॉयज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया और टीवी कार्यक्रम निर्माताओं के प्रतिनिधियों ने शूटिंग फिर से शुरू करने की इजाजत मांगी थी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शहरी इलाकों में शूटिंग गैर-निषिद्ध क्षेत्रों में इमारतों के अंदर होगी। 

स्थानीय प्रशासन की अनुमति के साथ अभिनेता एवं तकनीकी सहायक सहित 20 से अधिक लोग एकत्र नहीं होंगे। इसमें कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शूटिंग के लिये सार्वजनिक स्थलों का उपयोग किया जा सकता है और ऐसे स्थान अवश्य ही गैर-निषिद्ध क्षेत्र में होने चाहिए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगंतुकों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। इसमें कहा गया है कि कलाकारों को छोड़ कर अन्य सभी को मास्क पहनना होगा और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा। 

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को फिल्म उद्योग से जुड़े निर्माताओं से लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए सीमित कार्यबल के साथ लंबित शूटिंग शुरु करने के लिए योजना तैयार करने को कहा। हालांकि, ठाकरे ने सिनेमाघरों को फिर से खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया। कोरोना वायरस महामारी के कारण मध्य मार्च से ही फिल्मों की शूटिंग और अन्य निर्माण कार्यों को रोक दिया गया था। 

ठाकरे ने मनोरंजन उद्योग ‍विशेषकर मराठी सिनेमा के प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल से कहा, ‘‘सरकार टेलीविजन और फिल्म शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन के कार्यों को सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हुए सीमित कार्यबल के साथ फिर से शुरु करने की योजना पर विचार करेगी।’’ प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख मांगों में सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघरों को खोलना, कमजोर संगीत रचनाकारों की मदद करना और फिल्म निर्माण पर जीएसटी माफ करना शामिल था। 

Web Title: after two month tamilnadu government allows television shows shooting starts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे