शाहरुख खान की 'जीरो' जैसी फिल्म को पटखनी देने वाली कन्नड़ सुपरस्टार यश की मारधाड़ और ड्रामा से भरपूर फिल्म 'केजीएफ' के चैप्टर 2 का इंतजार करने वाले सिनेप्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. 'केजीएफ 2' जल्द ही आने वाली है.
बुधवार को इसका मुहूर्त कर शूटिंग भी शुरू कर दी गई है. सुपरस्टार यश ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ''और यह शुरू हो गया. 'केजीएफ 1' को सभी से प्यार मिलने के बाद अब 'केजीएफ 2' डबल धमाका करने के लिए तैयार है. आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.
अगर सब कुछ तय समय पर हुआ तो यह फिल्म इसी साल दिसंबर तक रिलीज कर दी जाएगी.'' फिल्म के मुहूर्त के समय यश, 'केजीएफ 1' की एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी, निर्देशक प्रशांत नील और निर्माता विजय किर्गंदुर शामिल हुए. फिल्म की रेगुलर शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी. खबर यह भी है कि 'केजीएफ 2' में संजय दत्त के साथ रवीना टंडन भी नजर आएंगी.