सलमान खान अपनी सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' के निर्देशक सतीश कौशिक के साथ करीब 16 साल के बाद एक फिल्म करने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक यह फिल्म रियल लाइफ कहानी पर आधारित होगी.
सतीश कौशिक ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह फिल्म उत्तर प्रदेश के लाल बिहारी का कहानी होगी जो एक किसान होता है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी अहम किरादर में होंगे. इस सलमान खान के होम प्रोडक्शन में बनाया जाएगा. बता दें कि 'तेरे नाम' की शूटिंग के दौरान सलमान और सतीश कौशिश के बीच मतभेद हो गए थे.
इसके चलते दोनों ने 16 साल से साथ में काम नहीं किया था. 'तेरे नाम' सलमान की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है. ऐसे में अब फिर से सलमान और सतीश की जोड़ी का कमाल पर्दे पर देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है. सलमान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं.
इस फिल्म में वह एक बार फिर कटरीना कैफ के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं. फिल्म में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, तब्बू, दिशा पटानी भी हैं. यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर 5 जून में रिलीज होगी.