सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। सुशांत केस में हर रोज तरह तरह के खुलासे लगातार हो रहे हैं। अब इस मामले में ड्रग्स का एंगल भी सामने आ गया है। सुशांत केस की जांच इन दिनों सीबीआई और एनसीबी कर रही है। अब हर कोई एम्स के ड़ॉक्टर्स की फरेंसिक रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच सुशांत के वकील विकास सिंह ने दावा किया है कि एक्टर की आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह का आरोप है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उन्हें गला घोंटकर मारा गया है। सुशांत के वकील का कहना है कि सीबीआई आत्महत्या के लिए उकसाने को मर्डर में बदलने में देर कर रहा है इस बात से फ्रस्टेशन बढ़ रहा है। विकास की ये बात एक ट्विटर अकाउंट के जरिए कही गया है। ये अकाउंट वेरीफाइ नहीं है तो इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
सुशांत के घरवाले पहले भी आरोप लगा चुके हैं कि सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया गया है। एम्स के डॉ. सुधीर गुप्ता का कहना है कि वकील विकास सिंह का बयान सही नहीं। हत्या या खुदकुशी के बारे में अभी साफ-साफ नहीं कहा जा सकता है। अभी जांच पूरी नहीं हुई है। गर्दन पर निशान से साफ नहीं कहा जा सकता कि हत्या है या आत्महत्या।
सुशांत केस में ड्रग्स के तार बॉलिवुड में कई बड़े सिलेब्स से जुड़े होने की खबर आ रही है। रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं रकुलप्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और दीपिका पादुकोण को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।
क्या लिखा सुशांत ने नोट में
वायरल हो रहे नोट में सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा है कि मैं सुबह ढाई बजे उठकर चाय पीना चाहता हूं। सुबह जल्दी नहाकर टेनिस खेलना चाहता हूं। मैं आर्चरी सीखना चाहता हूं। मैं स्मोकिंग भी बंद करना चाहता हूं। मैं फिल्म केदारनाथ की स्क्रिप्ट पढ़ना चाहता हूं। इसके अलावा मैं अब कृति के साथ समय बिताना चाहता हूं। नोट सामने आने के बाद लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि इसमें सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनॉन का जिक्र क्यों किया है ?
सुशांत और कृति के अफेयर की पहले भी खबरें आईं थीं, हालांकि दोनों ने कभी इस पर किसी तरह की मुहर नहीं लगाई थी। लेकिन अब इस नोट में कृति का जिक्र होने से कई सवाल फिर से उठ गए हैं।
इस नोट में सुशांत सिंह राजपूत ने साइंस, खुशी, अपने सपनों और फिजिक्स के बारे में बात की है। इसके अलावा इस नोट में सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी बहन प्रियंका और जीजा के बारे में भी कुछ बातें लिखी हैं