शाहरुख खान की फिल्म कभी हां कभी ना फिल्म में एक्टिंग से लोगों का दिल जातने वाली एक्ट्रेस सुचित्रा सेन एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल सुत्रिता को कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर भद्दे मैसेज किये गए हैं जिसकी शिकायत उन्होंने मुंबई पुलिस से की है। सुचित्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो अपलोड की है। इसे शेयर करके सुचित्रा ने लिखा है, 'जब कोई खुद को नेशनल क्राइम प्रिवेंशन में काम करने वाला बताता है और महिला को ऐसे हैरेस करता है। मुंबई पुलिस, साइबर क्राइम प्लीज इस मामले को देखिए। ये मैसेज मुझे फेसबुक पर आया है।'
इस मैसेज के रिप्लाई में तुरंत ही मुंबई पुलिस ने एक्शन लिया है। उन्होंने सुचित्रा की इस शिकायत को लेकर कहा, प्लीज अपनी कॉन्टेक्ट डिटेल्स हमें मैसेज करें। मुंबई पुलिस के इस रिप्लाई से एक्ट्रेस भी इम्प्रेस हुईं और उन्होंने पुलिस को शुक्रिया भी कहा।
सुचित्रा ने इसे देखकर लिखा, 'मैं बस ये मैसेज आपके नोटिस में लाना चाहती थी और मैं किसी तरह के खतरे में नहीं हूं। अगर ये मुझे मैसेज करते हैं इस तरह तो सोशल मीडिया पर यंग लड़कियों की स्थिति की कल्पना कर सकते हैं।'
सुत्रिता ने शाहरुख खान के साथ कभी हां कभी ना से डेब्यू किया था। इसमें उन्हें काफी पसंद भी किया गया। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सुचित्रा एक सिंगर भी हैं। उनकी एलबम्स डोले डोले, दम तारा, जिंदगी ने उन्हें फैंस के बीच बहुत पॉपुलर बना दिया था।