शाहिद कपूर की फिल्म ' कबीर सिंह ' बॉक्स ऑफिस पर साल 2019 की सबसे बडी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ' कबीर सिंह ' के किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है। वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहें ।
इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है वह है एक्ट्रेस शर्मिन सहगल का । एक्ट्रेस ने ' कबीर सिंह ' फिल्म को लेकर विरोध किया हैं। शर्मिन सहगल ने फिल्म 'मलाल 'से डेब्यू किया है।
अभिनेत्री शर्मिन सहगल ने एक इंटरव्यू में कहा की मुझे ' कबीर सिंह ' फिल्म की कहानी पसंद नही आई साथ मे कहा कि फिल्म के समय शर्मिदगी महसूस हुई हैं।
अभिनेत्री शर्मिन सहगल ने फिल्म ' कबीर सिंह 'करेक्टर को लेकर भी किया प्रहार । बता दें कि फिल्म 'मलाल 'की एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने अपने किरदार की तुलना ' कबीर सिंह ' फिल्म प्रीति के किरदार से की हैं। तुलना करते कहा कि आस्था की चुप्पी में भी शांत है जो उनको प्रीति में नही दिखाई देती हैं। वही दूसरी तरफ कहा कि मुझे थप्पड़ सीन बीलकुल पसंद नहीं आया । यह बहुत ही निराशाजनक लगा हैं।
अभिनेत्री शर्मिन सहगल की फिल्म की बात करे तो एक लव स्टोरी है। तकरार और प्यार की कहानी देख ने को मिल रही फिल्म में। शर्मीन संजय लीला भंसाली की भतीजी हैं। फिल्म 'मलाल ' का निर्देशन मंगेश हडवाले ने किया है।