अभिनेता ऋषि कपूर को अस्पताल से मिली छुट्टी, लौटे मुंबई

By भाषा | Updated: February 4, 2020 12:18 IST2020-02-04T12:18:35+5:302020-02-04T12:18:35+5:30

अभिनेता ऋषि कपूर ने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ के रीमेक में नजर आने की घोषणा की थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।

Actor Rishi Kapoor discharged from hospital | अभिनेता ऋषि कपूर को अस्पताल से मिली छुट्टी, लौटे मुंबई

अभिनेता ऋषि कपूर को अस्पताल से मिली छुट्टी, लौटे मुंबई

Highlightsअभिनेता ऋषि कपूर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मंगलवार को यहां अपने घर लौट आए। वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे और अब मुम्बई लौट आए हैं।

अभिनेता ऋषि कपूर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मंगलवार को यहां अपने घर लौट आए। वह दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे और अब मुम्बई लौट आए हैं। अभिनेता (67) को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां थी, जिससे निमोनिया होने का डर था। कपूर ने ट्वीट कर शहर में शूटिंग के दौरान ‘‘प्रदूषण’’ के कारण संक्रमण होने की जानकारी दी।

शुभचिंतकों का दुआओं के लिए शुक्रिया अदा भी किया। उन्होंन लिखा, ‘‘ प्रिय परिजनों, दोस्तों, दुश्मन और शुभचिंतकों, मेरे स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंता से अभिभूत हूं। शुक्रिया...। मैं पिछले 18 दिन से दिल्ली में शूटिंग कर रहा था और प्रदूषण के कारण न्यूट्रोफिल कम हो गया था, मुझे संक्रमण हो गया, जिसकी वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।’’

अभिनेता अमेरिका में करीब एक साल तक कैंसर का इलाज कराने के बाद पिछले साल सितम्बर में ही देश लौटे थे, जिसके चलते अब उनके स्वास्थ्य को लेकर कई अटकलें थी, जिसे अभिनेता ने ट्वीट कर स्पष्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘ मुझे हल्का बुखार था, डॉक्टरों को लगा कि निमोनिया हो सकता था। इसका इलाज कर लिया गया है। लोग कई तरह की अटकलें लगा रहे थे। मैं उन सभी खबरों पर विराम लगाना चाहूंगा और आप सभी का मनोरंजन करने और आपसे प्यार करने को उत्सुक हूं।

मैं अब मुम्बई में हूं।’’ अभिनेता के पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती होने की खबरों पर भी उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था कि उन्हें ‘‘ संक्रमण’’ हुआ है। अभिनेता ने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ के रीमेक में नजर आने की घोषणा की थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।

Web Title: Actor Rishi Kapoor discharged from hospital

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे