नई दिल्ली, 6 अगस्त: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू के जीवन पर आधारित फिल्म अब पर्दे पर नजर आने वाली है। खास बात ये है कि आंध्र सीएम के रोल में अभिनेता राणा दग्गुबाती एन.टी.रामा राव की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। इस बात का खुलासा खुद राणा ने किया है।
उन्होंने कहा है कि ये उनके लिए सम्मान की बात है। हाल ही में उन्होंने ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा है कि 'एनटीआर' आंध्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री का किरदार निभाना सम्मान।अपना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया'। इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट की है।
उन्होंने ट्वीट के साथ ये भी साफ किया कि ये फिल्म दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार व राजनेता एन.टी. रामा राव के जीवन पर आधारित है। वहीं, खबरों की मानें तो बायोपिक में एनटीआर की पत्नी बसावतराकम का किरदार अदाकारा विद्या बालन निभाती नजर आ सकती हैं। वहीं, खबरों के मुताबिक भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रविकिशन भी फिल्म में बेहद अहम रोल में नजर आ सकते हैं। वहीं, इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जा चुकी है।
अभिनेता और एनटीआर के बेटे बालकृष्णा इस फिल्म में एनटीआर की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म बालकृष्ण द्वारी एनबीके फिल्म बैनर तले बना रही है। साथ ही ये बायोपिक इस साल दशहरे पर रिलीज हो सकती है।