आंध्रप्रदेश: BJP बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में PM मोदी ने NTR को किया याद, कहा-कांग्रेस ने किया था विश्वासघात

By विकास कुमार | Published: January 6, 2019 02:29 PM2019-01-06T14:29:43+5:302019-01-06T14:31:36+5:30

पीएम मोदी ने कहा, ''यह एनटीआर ही थे जिन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत आंदोलन का राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व किया. आज उनके ही दामाद ने अपनी सत्ता बचाने के लिए कांग्रेस के सामने अपना सिर झुका लिया है.''

AP: PM Modi recalls NTR with talk in booth workers, says congress betrayl him and target chandrababu naidu | आंध्रप्रदेश: BJP बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में PM मोदी ने NTR को किया याद, कहा-कांग्रेस ने किया था विश्वासघात

आंध्रप्रदेश: BJP बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में PM मोदी ने NTR को किया याद, कहा-कांग्रेस ने किया था विश्वासघात

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को आंध्रप्रदेश के अनंतपुर, कडप्पा, करनूल और तिरुपति जिले के बूथ कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद स्थापित किया. 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' नाम से बीजेपी ने पूरे देश में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संगठित और लोकसभा चुनाव से पहले उनमें जान फूंकने के मकसद से शुरू किया है. 

रविवार को इसी तरह के एक संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा, मजबूत बूथ और प्रत्येक बूथ की विजय से सरकार बनती है. उन्होंने कहा,'' क्या यह पहली बार है कि आंध्र प्रदेश में सत्ता में बैठे लोग ही आम लोगों को धोखा दे रहे हैं? जिन लोगों ने एनटीआर को एक बार नहीं बल्कि दो बार धोखा दिया है, आप उनसे क्या उम्मीद करते हैं.''



 

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान NTR को भी याद किया. उन्होंने कहा कि NTR तेलुगु प्राइड के सबसे बड़े आइकॉन थे और उन्होंने तेलुगू अस्मिता को ठेंस पहुंचाने के लिए कभी भी कांग्रेस को माफ नहीं किया. 

पीएम मोदी ने कहा, ''यह एनटीआर ही थे जिन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत आंदोलन का राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व किया. आज उनके ही दामाद ने अपनी सत्ता बचाने के लिए कांग्रेस के सामने अपना सिर झुका लिया है.''

पीएम ने कहा, ''हम झूठ बोलने वालों के खिलाफ अपनी शक्ति और समय बर्बाद ना करें, हम अपनी सच्ची बात आंकड़ों के साथ हर एक पोलिंग बूथ स्तर पर जनता के सामने रखें.'' 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाए. लोगों को बताएं ताकि वो इसका लाभ उठा सकें. 
 

Web Title: AP: PM Modi recalls NTR with talk in booth workers, says congress betrayl him and target chandrababu naidu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे