चंद्रबाबू नायडू का पीएम मोदी पर हमला, कहा-' जब मुंह खोलते हैं, झूठ ही बोलते हैं'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 4, 2019 08:55 AM2019-01-04T08:55:05+5:302019-01-04T08:55:05+5:30

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आए दिन प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते रहते हैं।

Chandrababu Naidu hits back at PM Modi, says country wants change at the Centre | चंद्रबाबू नायडू का पीएम मोदी पर हमला, कहा-' जब मुंह खोलते हैं, झूठ ही बोलते हैं'

चंद्रबाबू नायडू का पीएम मोदी पर हमला, कहा-' जब मुंह खोलते हैं, झूठ ही बोलते हैं'

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आए दिन प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते रहते हैं। गुंटूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, नायडू ने एक बार फिर मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने आंध्र प्रदेश को धोखा दिया।प्रधानमंत्री जब भी अपना मुंह खोलते झूठ ही बोलते हैं।

 बुधवार को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी )पर अपनी विचारधारा पर अडिग ना रहने और केंद्र सरकार के खिलाफ खुल्लमखुल्ला झूठ फैलाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि मोदी ने कहा था कि तेलुगू लोगों के हितों के संवर्धन और तेलुगू अस्मिता की रक्षा के लिए टीडीपी की स्थापना करने वाले दिवंगत एन टी रामाराव ने कांग्रेस को हमेशा दुष्ट बताया था लेकिन आज जो लोग सत्ता में हैं, वे उसके (कांग्रेस के) साथ दोस्त की तरह बर्ताव कर रहे हैं। क्या वे यह कहना चाहते हैं कि एनटीआर गलत थे।

पहले भी लगा चुके हैं आरोप

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस पर बहस करने की मंगलवार को चुनौती दी कि उनकी सरकार के कार्यकाल में देश को क्या फायदा मिला। कई टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित हुए प्रधानमंत्री मोदी के साक्षात्कार पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने पूछा कि मोदी सरकार के तहत क्या आर्थिक वृद्धि दर हासिल हुई।

उन्होंने पूछा, ‘‘संप्रग सरकार में भी यह अच्छी नहीं रही होगी लेकिन इस सरकार में भी बेहतर नहीं है। जीएसटी और नोटबंदी से क्या आर्थिक वृद्धि हासिल हुई?’’नायडू ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए कदमों के कारण देश की आर्थिक प्रणाली ‘ध्वस्त’ हो गई। उन्होंने प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी।

Web Title: Chandrababu Naidu hits back at PM Modi, says country wants change at the Centre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे