बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अनुपम खेर ने हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया है। अपनी लाजवाब एक्टिंग से उन्होंने हर किरदार में जान डालने का काम किया है। कॉमेडियन से लेकर विलेन तक अनुपम हर रोल में अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में भी अनुपम खेर अपने स्वभाव से लोगों का दिल जीतते नजर आते हैं।
अनुपम खेर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वह सैफ अली खान का गाना 'ओले-ओले' का नया वर्जन गाते दिख रहे हैं। फैंस अनुपम के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में अनुपम खेर ने गाने के बोल बदलते हुए कहते हैं, 'जब भी कोई बर्तन देखूं, मेरा दिल दीवाना बोले- धोले-धोले'।
इस वायरल टिकटॉक वीडियो को फैंस जमकर देख रहे हैं और ओले-ओले' गाने के नए वर्जन का आनंद उठा रहे हैं। इससे पहले शेयर किए गए एक वीडियो में अनुपम खेर लोगों से कोरोना को लेकर फैलने वाले डर पर बात कर रहे हैं। इस वीडियो में अनुपम खेर ने कहा कि उनके एक जानने वाले ने उनसे पूछा कि आपको डर नहीं लगता?
उन्होंने कहा कि अगर सारी सावधानियां बरत रहे हैं तो डरने की जरूरत नहीं है। अनुपम ने समझाने की कोशिश की कि बेवजह शक न करें। उन्होंने लोगों को समझाया कि हाथ धोएं, सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन रखें और घर पर रहें तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
@anupampkher आजकल ये हालात है मेरे दोस्तों। 🤣🤣 ##tiktokatwork##lockdowndays
♬ original sound - Anupam Kher