अब 'निक्कमा' बनने की तैयारी में हैं भाग्यश्री के बेटे, फिल्म अनाउंस होते ही इस एक्टर ने अभिमन्यु को कह दिया फ्लॉप स्टार किड
By मेघना वर्मा | Updated: July 22, 2019 13:04 IST2019-07-22T13:04:53+5:302019-07-22T13:04:53+5:30
अभिमन्यू की पहली फिल्म मर्द कहीं का की स्टोरी को काफी लोगों ने पसंद किया था। फिल्म को क्रिटिक्स के अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था मगर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की है।

अब 'निक्कमा' बनने की तैयारी में हैं भाग्यश्री के बेटे, फिल्म अनाउंस होते ही इस एक्टर ने अभिमन्यु को कह दिया फ्लॉप स्टार किड
भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु जल्द ही अपनी अगली फिल्म निक्कमा में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर को लोगों ने बहुत सराहा था। एक बार फिर अलग से कंटेट के साथ लोगों के साथ होंगे।
तरण आदर्श के ट्वीट की मानें तो अभिमन्यु देसाई और शरलिन सेतिया जल्द ही फिल्म निक्कमा में दिखाई देने वाले हैं। सोनी पिक्चर्स की ओर से बनाई गई इस ये फिल्म एक एक्टिशन इंटरटेनिंग मूवी होगी। जिसे सब्बीर खान डायरेक्ट करेंगे। निक्कमा फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी।
पोस्ट में अभिमन्यु और शर्लिन की केमेस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। अभिमन्यु ने जहां ब्लैक कलर की शर्ट पहन रखी हैं तो वहीं शर्लिन ने ब्लू डेनिम जैकेट और ब्लू आउटफिट। अब देखना होगा की फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है।
#Announcement: Abhimanyu Dassani [son of actress Bhagyashree] and Shirley Setia [singer-social media sensation] in action-entertainer #Nikamma... Directed by Sabbir Khan... Produced by Sony Pictures Intl Prod and Sabbir Khan Films... 2020 release. #NikammaFirstLookpic.twitter.com/zPoWlmGoas
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2019
वहीं अभिमन्यू को लेकर एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने भी अपना रिएक्शन दिया है। कमाल खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब सोनी को पता चला कि उनकी फिल्म कोई बड़ा स्टार एक्टर नहीं कर रहा है तो उन्होनें आज निक्कमा फिल्म की घोषणा कर दी। जिसमें अभिमन्यू जैसे फ्लॉप एक्टर को कास्ट किया है, जिनके पिता को अभी सट्टेबाजी के लिए गिरफ्तार किया गया था। कंपनी का पैसा उड़ाया जा रहा है।'
When #Sony came to know that no star will do their film then today they announced a film called #Nikkamma with super flop star kid Abhimanyu Dassani (son of the person, who was recently got arrested for #Sattebaazi) and new girl Shirley Setia. Company Ka Paisa Udaya Ja Raha Hai!
— KRK (@kamaalrkhan) July 22, 2019
बता दें अभिमन्यू की पहली फिल्म मर्द कहीं का की स्टोरी को काफी लोगों ने पसंद किया था। फिल्म को क्रिटिक्स के अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था मगर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की है।