अब 'निक्कमा' बनने की तैयारी में हैं भाग्यश्री के बेटे, फिल्म अनाउंस होते ही इस एक्टर ने अभिमन्यु को कह दिया फ्लॉप स्टार किड

By मेघना वर्मा | Updated: July 22, 2019 13:04 IST2019-07-22T13:04:53+5:302019-07-22T13:04:53+5:30

अभिमन्यू की पहली फिल्म मर्द कहीं का की स्टोरी को काफी लोगों ने पसंद किया था। फिल्म को क्रिटिक्स के अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था मगर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की है। 

actor Abhimanyu Dassani and Shirley Setia in action entertainer movie Nikamma | अब 'निक्कमा' बनने की तैयारी में हैं भाग्यश्री के बेटे, फिल्म अनाउंस होते ही इस एक्टर ने अभिमन्यु को कह दिया फ्लॉप स्टार किड

अब 'निक्कमा' बनने की तैयारी में हैं भाग्यश्री के बेटे, फिल्म अनाउंस होते ही इस एक्टर ने अभिमन्यु को कह दिया फ्लॉप स्टार किड

भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु जल्द ही अपनी अगली फिल्म निक्कमा में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर को लोगों ने बहुत सराहा था। एक बार फिर अलग से कंटेट के साथ लोगों के साथ होंगे।

तरण आदर्श के ट्वीट की मानें तो अभिमन्यु देसाई और शरलिन सेतिया जल्द ही फिल्म निक्कमा में दिखाई देने वाले हैं। सोनी पिक्चर्स की ओर से बनाई गई इस ये फिल्म एक एक्टिशन इंटरटेनिंग मूवी होगी। जिसे सब्बीर खान डायरेक्ट करेंगे। निक्कमा फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी। 

पोस्ट में अभिमन्यु और शर्लिन की केमेस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। अभिमन्यु ने जहां ब्लैक कलर की शर्ट पहन रखी हैं तो वहीं शर्लिन ने ब्लू डेनिम जैकेट और ब्लू आउटफिट। अब देखना होगा की फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है। 



 

वहीं अभिमन्यू को लेकर एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने भी अपना रिएक्शन दिया है। कमाल खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब सोनी को पता चला कि उनकी फिल्म कोई बड़ा स्टार एक्टर नहीं कर रहा है तो उन्होनें आज निक्कमा फिल्म की घोषणा कर दी। जिसमें अभिमन्यू जैसे फ्लॉप एक्टर को कास्ट किया है, जिनके पिता को अभी सट्टेबाजी के लिए गिरफ्तार किया गया था। कंपनी का पैसा उड़ाया जा रहा है।'



 

बता दें अभिमन्यू की पहली फिल्म मर्द कहीं का की स्टोरी को काफी लोगों ने पसंद किया था। फिल्म को क्रिटिक्स के अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था मगर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की है। 

Web Title: actor Abhimanyu Dassani and Shirley Setia in action entertainer movie Nikamma

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे