बाइक रैली से लेकर प्लेकार्ड और बैनर्स तक... राम चरण के लिए विजयवाड़ा में उमड़ा हुजूम, अभिभूत हुए मेगा पावर स्टार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 28, 2022 09:32 IST2022-04-28T09:23:22+5:302022-04-28T09:32:10+5:30

राम चरण बुधवार कनकदुर्गा मंदिर के दर्शन के लिए विजयवाड़ा पहुंचे थे। राम चरण के साथ उनकी आगामी फिल्म 'आचार्य' के निर्देशक कोराताला शिव भी साथ थे।

acharya actor ram charan visit Vijayawada kanak durga mandir grand welcome by fans | बाइक रैली से लेकर प्लेकार्ड और बैनर्स तक... राम चरण के लिए विजयवाड़ा में उमड़ा हुजूम, अभिभूत हुए मेगा पावर स्टार

बाइक रैली से लेकर प्लेकार्ड और बैनर्स तक... राम चरण के लिए विजयवाड़ा में उमड़ा हुजूम, अभिभूत हुए मेगा पावर स्टार

Highlightsराम चरण की आगामी फिल्म आचार्य जल्द रिलीज होने वाली हैइस फिल्म में राम चरण के साथ उनके पिता चिरंजीवी भी नजर आएंगे

फिल्म आरआरआर के अभिनेता राम चरण के लाखों प्रशंसक हैं। उन्हें और उनकी फिल्मों को खूब प्यार देते हैं। बुधवार विजयवाड़ा में इस बानगी भी देखने को मिली। अपने मेगा पावर स्टार के स्वागत के लिए लोग सड़कों पर चादर की तरह बिछ से गए। लोगों ने उनका दिल खोलकर स्वागत किया। 

दरअसल राम चरण बुधवार कनकदुर्गा मंदिर के दर्शन के लिए विजयवाड़ा पहुंचे थे। राम चरण के साथ उनकी आगामी फिल्म 'आचार्य' के निर्देशक कोराताला शिव भी साथ थे। इस दौरान उन्हें  हजारों की तादात में  प्रशंसकों ने घर लिया।

 विजयवाड़ा की सड़कों पर प्रशंसकों की रैली बिल्कुल चुनावी रैली जैसी नजर आ रही थी। हालांकि यह रैली अपने चाहते पैन इंडिया स्टार राम चरण की एक झलक देखने के लिए उनके प्रशंसकों द्वारा निकली गई थी। बाइक रैलियों से लेकर तख्तियों से लेकर बैनरों तक फंस ने हर तरीके से अपना प्यार बरसाने की कोशिश की। इस प्यार के देख रामचरण अभिभूत नजर आए।

विजयवाड़ा से राम चरण की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रशंसकों ने राम चरण को इस तरह घेर लिया है कि उनके निकलने की जगह तक नहीं बची है। ऐसा लग रहा है जैसे अपने फेवरेट स्टार  देखने सारी पब्लिक एक जगह इकठ्ठा हो गयी हो।  आचार्य 29 अप्रैल को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है और यह पहली बार है जब पिता पुत्र की जोड़ी एक साथ पूर्ण भूमिका में नजर आ रही है।

Web Title: acharya actor ram charan visit Vijayawada kanak durga mandir grand welcome by fans

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे