अभिषेक बच्‍चन की फिल्म 'द बिग बुल' इस दिन होगी रिलीज, नए पोस्टर में इस अंदाज में दिखे जूनियर बच्‍चन

By भाषा | Updated: February 13, 2020 15:50 IST2020-02-13T15:50:58+5:302020-02-13T15:50:58+5:30

लंबे वक्‍त से बड़े पर्दे से गायब एक्टर अभिषेक बच्‍चन फिल्‍म 'द बिग बुल' से वापसी कर रहे हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'द बिग बुल' का फर्स्ट पोस्टर सामने आया था।

Abhishek Bachchan's film 'The Big Bull' will be released on this day | अभिषेक बच्‍चन की फिल्म 'द बिग बुल' इस दिन होगी रिलीज, नए पोस्टर में इस अंदाज में दिखे जूनियर बच्‍चन

अभिषेक बच्‍चन की फिल्म 'द बिग बुल' इस दिन होगी रिलीज, नए पोस्टर में इस अंदाज में दिखे जूनियर बच्‍चन

Highlightsअभिषेक बच्चन अभिनीत “द बिग बुल” 23 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

अभिषेक बच्चन अभिनीत “द बिग बुल” 23 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। कुकी गुलाटी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की है जो भारत को सपने बेचता है।

इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन और आनंद पंडित हैं। इसके सहनिर्माता कुमार मंगत पाठक और विक्रांत शर्मा हैं। इस फिल्म में इलियाना डीक्रूज, निकिता दत्ता और सोहम शाह भी अहम किरदार निभाएंगे। “द बिग बुल” से पहले अभिषेक को अनुराग बसु की फिल्म “लूडो” में अभिनय करते देखा जाएगा।

वह अमेजन प्राइम की श्रृंखला “ब्रीद” के दूसरे संस्करण में भी काम कर रहे हैं। अभिषेक आखिरी बार 2018 में अनुराग कश्यप की रोमांटिक फिल्म “मनमर्जियां” में नजर आए थे। 

Web Title: Abhishek Bachchan's film 'The Big Bull' will be released on this day

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे