अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन भी निकले कोरोना पॉजिटव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- घबराएं नहीं

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 12, 2020 00:04 IST2020-07-11T23:59:41+5:302020-07-12T00:04:23+5:30

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण की कुल संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है। बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। निगम के अनुसार शहर में अब कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 90,149 हो गई है।

abhishek bachchan also tested covid 19 positive | अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन भी निकले कोरोना पॉजिटव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- घबराएं नहीं

अभिषेक बच्चन को कोरोना हुआ है। (फाइल फोटो)

Highlightsअभिषेक बच्चन भी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर सभी से अनुरोध किया कि पिछले 10 दिनों से जो भी उनके संपर्क में आया है वो अपना टेस्ट करवा ले।  

मुंबईः अभिनेता अमिताभ बच्चन के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमिताभ बच्चन को कोरोना होने के बाद परिवार के सभी सदस्यों का टेस्ट हुआ है, जिसके बाद रिपोर्ट आई है। इस रिपोर्ट में अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इससे पहले अमिताभ ने ट्वीट कर सभी से अनुरोध किया कि पिछले 10 दिनों से जो भी उनके संपर्क में आया है वो अपना टेस्ट करवा ले।  

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आज मैं और मेरे पिता दोनों COVID 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों में हल्के लक्षण होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने सभी जरूरी अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और स्टाफ को सभी का परीक्षण किया जा रहा है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।'

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।' बच्चन को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने यह भी लिखा , 'पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।'

मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार हुई 

बता दें, मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण की कुल संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है। बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। निगम के अनुसार शहर में अब कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 90,149 हो गई है। इसके अलावा मृतकों की संख्या 5,202 तक पहुंच गई है। बीएमसी ने कहा कि शुक्रवार को 73 रोगियों की मौत के जो मामले सामने आए, उनमें से 54 रोगियों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। निगम के अनुसार शुक्रवार को 2,183 रोगियों को छुट्टी मिल गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 61,934 हो गई है। शहर में रोगियों की ठीक होने की दर 68 प्रतिशत है। मुंबई में अब भी 22,738 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं। इसके अलावा 905 नए संदिग्ध रोगियों को शहर के अस्पतालों में भर्ती किया गया है। 

Read in English

Web Title: abhishek bachchan also tested covid 19 positive

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे