भोजपुरी मूवी के प्रसिद्ध अभिनेता खेसारी लाल यादव और भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी स्टारर फिल्म 'दुलहिन गंगा पार के' का एक गाना 'मरद अभी बच्चा बा..' इस समय फैंस के बीच खासा चर्चित हो रहा है. इस गाने का फिल्मांकन खेसारी लाल यादव और भोजपुरी की सुपरहिट हीरोइन आम्रपाली दूबे पर किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार यह गाना यूट्यूब पर पिछले साल नवंबर में रिलीज़ किया गया था लेकिन और पिछले कुछ महीनों से इस गाने को देखनेवालों की संख्या में जबरदस्त इजाफ़ा हुआ है. 'मरद अभी बच्चा..' गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने सिगार प्रियंका सिंह ने साथ मिलकर गाया है।
देखिये गाना -