आमिर खान ने बेटी के साथ फोटो की शेयर, लोगों ने ट्रोल कर कहा- रमजान चल रहे हैं शर्म करो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 31, 2018 10:42 IST2018-05-31T10:25:55+5:302018-05-31T10:42:34+5:30

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में पहचान बनाने वाले अभिनेता आमिर खान हमेशा से ही विवादों से दूर ही रहते हैं, लेकिन हाल ही में वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं।

aamir khan troll for fun picture with daughter ira khan during ramazan | आमिर खान ने बेटी के साथ फोटो की शेयर, लोगों ने ट्रोल कर कहा- रमजान चल रहे हैं शर्म करो

Bollywood Actor Aamir khan| Aamir khan trolled over social media| Aamir khan fun picture with daughter

मुंबई, 31 मई: बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में पहचान बनाने वाले अभिनेता आमिर खान हमेशा से ही विवादों से दूर ही रहते हैं, लेकिन हाल ही में वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। दरअसल उन्होंने अपनी बेटी के साथ की अपने फेसबुक अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है। जिसमें बाप-बेटी के बीच का प्यार साफ देखने को मिल रहा है। लेकिन इस फोटो पर लोगों ने भद्दे और अश्लील कमेंट किए हैं।

यह भी पढ़ें : जब मुंबई दंगे में आमिर खान ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे गुजारी पूरी रात, ये सितारे भी थे मौजूद

स्पोर्टी मूड की आमिर ने अपनी बेटी इरा खान के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो में दोनों पार्क एरिया में खेलते हुए नजर आ रहे हैं,  लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को ये फोटो पसंद नहीं आई और अलग अलग तरीके से इसकी आलोचना की। ट्रोल करने वालों के मुताबिक रमजान के दिनों में आमिर को इस तरह की तस्वीर नहीं डालना चाहिए था।

इतना गी नहीं कई यूजर्स बेटी-पिता के बॉन्ड पर अश्लील और अभद्र कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा- आमिर सर रमजान का तो लिहाज करो, वे आपकी बेटी हैं, उन्हें रमजान के दौरान सही कपड़े पहनने चाहिए। एक ने लिखा कि ये रमजान का महीना चल रहा है, मुस्लिम हो कुछ तो शर्म करो।

यह भी पढ़ें: मजदूर दिवस पर आलिया-आमिर ने किया दिल छू लेने वाला काम, फोटो हुई वायरल

दरअसल आमिर ने फोटो फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के डायरेक्टर मंसूर खान के 60वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं। जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे। आमिर की जो फोटो ट्रोल हो रही है वह इसी  दौरान की  है।

English summary :
Bollywood Actor Aamir khan: Aamir khan recently trolled on social media. He has shared a picture with his daughter on his Facebook account. In which the love between the father-daughter is clearly visible. But people have made crappy and obscene comments on this photo.


Web Title: aamir khan troll for fun picture with daughter ira khan during ramazan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे