जब मुंबई दंगे में आमिर खान ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे गुजारी पूरी रात, ये सितारे भी थे मौजूद

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 24, 2018 11:09 AM2018-05-24T11:09:21+5:302018-05-24T11:09:21+5:30

आमिर खान कहते हैं- वह रात मैं आज तक नहीं भूल पाया हूं, जब दंगों के विरोध हम घर नहीं जा पाए थे।

Mumbai 1993 Riots: Aamir khan shared memory spent night under mahatma gandhi statue with sunil dutt | जब मुंबई दंगे में आमिर खान ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे गुजारी पूरी रात, ये सितारे भी थे मौजूद

जब मुंबई दंगे में आमिर खान ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे गुजारी पूरी रात, ये सितारे भी थे मौजूद

मुंबई, 24 मई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर अभी वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में आमिर खान ने  1993 के मुंबई दंगे के बारे में बताया है। इसके साथ ही फिल्म संजू से जुड़ा भी एक खुलासा किया है। आमिर खान और निर्देशक राजकुमार हिरानी की जोड़ी काफी चर्चित है, ऐसा माना जाता है कि ये दोनों किसी भी फिल्म में एक साथ काम करते हैं तो फिल्म हिट हो जाती है। 

इसी वजह से हिरानी ने आमिर खान के सामने यह प्रस्‍ताव रखा था कि वह फिल्‍म संजू में संजय दत्‍त के पिता सुनील दत्‍त का किरदार निभाए लेकिन आमिर खान ने इससे साफ इंकार कर दिया था। आमिर इस फिल्म में संजय दत्त का रोल करना चाहते थे। लेकिन संजय के रोल के लिए हिरानी रणबीर कपूर को पहले ही साइन कर लिया था।

श्रीदेवी के निधन के बाद एक और वीडियो हुआ वायरल, कुछ इस अंदाज में आईं नजर

इस इंटरव्यू में आमिर से जब सुनील दत्‍त से जुड़ी यादों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, सुनील दत्‍त वाकई में एक अच्छे इंसान थे। मुझे याद है जब हमने 1993 के दंगों के दौरान एक रात उनके साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे गुजारी थी। 

आमिर  खान ने बताया, उस रात मैंने सुनील दत्‍त के बारे में काफी कुछ जाना। जब 1993 में मुंबई दंगे हुए थे तो फिल्‍म इंडस्‍ट्री का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्‍यमंत्री से मिलने जा रहा था। प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से आर्मी बुलाए जाने की मांग कर रहा था। मुख्यमंत्री से इस बात की गुजारिश की गई कि किसी भी तरह इन दंगों को रोका जाए। दंगों के विरोध में  सुनील दत्त, यश चोपड़ा, जॉनी वाकर के साथ मैंने एक रात ने महात्‍मा गांधी के एक स्‍टैच्‍यू के नीचे बिताई। 

आमिर आगे कहते हैं, वह रात मैं आज तक नहीं भूल पाया हूं। मैंन यश चोपड़ा और सुनील दत्त ने अपने जिंदगी से जुड़ी कई सारी बातें शेयर की। अपने करियर के अनुभव शेयर किए। सुबह होने के बाद हम वहां से अपने-अपने घर पहुंच पाए। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

 

Web Title: Mumbai 1993 Riots: Aamir khan shared memory spent night under mahatma gandhi statue with sunil dutt

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे