केंद्र सरकार के साथ पानी की कमी मिटाने में जुटे आमिर खान, पत्नी किरण ने भी दिया साथ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 3, 2019 09:22 AM2019-08-03T09:22:29+5:302019-08-03T09:22:29+5:30

आमिर खान बीते तीन साल से लगातार अपने एनजीओ पानी फाउंजेशन के तहत महाराष्ट्र में सूखा वाले इलाकों में काम कर रहे हैं।

aamir khan take class of central government officers on save water | केंद्र सरकार के साथ पानी की कमी मिटाने में जुटे आमिर खान, पत्नी किरण ने भी दिया साथ

केंद्र सरकार के साथ पानी की कमी मिटाने में जुटे आमिर खान, पत्नी किरण ने भी दिया साथ

शुक्रवार को एक्टर आमिर खान विज्ञान भवन में शिक्षक बनकर जल संरक्षण और बरसात के जल को संचयन का पाठ सभी को पढ़ाते नजर आए।इस दौरान  जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक्टर ने केंद्रीय जल प्राधिकरण के विशेषज्ञों से बातचीत की। आमिर खान बीते तीन साल से लगातार अपने एनजीओ पानी फाउंजेशन के तहत महाराष्ट्र में सूखा वाले इलाकों में काम कर रहे हैं। 

आमिर ने यहां24 जिलों के 75 तालुका में सूखे से बेहाल 4706 गांवों के कायाकल्प के बारे में बताया।उन्होंने सत्यमेव जयते वाटर कप के तहत 8 अप्रैल से 27 मई तक जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन अभियान भी चलाया था।

दो घंटे से ज्यादा समय तक चले सत्र में उनकी पत्नी किरण राव ने इस अभियान में महिलाओं की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह से बरसात के पानी को प्रयोग में लाया जा सकता है।

जल शक्ति मंत्रालय ने एक जुलाई से 15 सितंबर तक अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत देश के सबसे अधिक पानी की कमी और घटते भूजल वाले 257 जिलों और 1592 ब्लॉक में 31 जुलाई तक पहले चरण में किए गए कामों की समीक्षा की गई। 

Web Title: aamir khan take class of central government officers on save water

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे