आमिर खान की दंगल और पीके के बाद जायरा वसीम स्टारर सीक्रेट सुपरस्टार भी चीन में अच्छा काम कर रही है। फिल्म ने पहले दिन दंगल से ज्यादा कमाई की और सिर्फ 2 दिन 100 करोड़ रुपए कमा लिए है। फिल्म ने पहले दिन 6. 79 मिलियन डॉलर यानि 43 करोड़ 35 लाख और दूसरे दिन 10 . 49 मिलियन डॉलर यानि 66 करोड़ 95 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। तरण आदर्श ने बातया है कि शुक्रवार को फिल्म ने 68.6 लाख डॉलर और शनिवार को 1 करोड़ डॉलर कमाए।
खबरों के मुताबिक उम्मीद की जा रही है कि कमाई के मामले में सीक्रेट सुपरस्टार चीन में बड़ा कीर्तिमान बनाने जा रही है। न सिर्फ इसने चीन में 'दंगल' के कमाई के रिकॉर्ड को धराशायी किया है बल्कि यह चीन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी बनी है।
फिल्म में जायरा वसीम है जो एक 16 साल की लड़की का किरदार निभा रही हैं। सीक्रेट सुपरस्टार छोटे शहर की ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने सपनों को पूरा करना चाहती है। वो एक फेमस सिंगर बनना चाहती हैं। वह अपने पिता से छुपकर चेहरे पर हिजाब पहनकर यूट्यूब पर गाने अपलोड करती है और लोग उसको उसकी आवाज से पहचानने लगते हैं। बता दें कि सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म की एक्ट्रेस को फिल्म फेयर 2018 में क्रिटिक कैटेगरी में जायरा वसीम को बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला है।