मुंबई, 30 जून: आम आदमी हो या बॉलीवुड स्टार्स सभी को संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' काफी पसंद आ रही है। अब संजू देखने के बाद अभिनेता आमिर खान ने ट्विटर पर अपने विचार शेयर किए हैं। आमिर ने अपने ट्वीट में लिखा, "संजू बहुत पसंद आई। एक पिता और बेटे की, और दो दोस्तों की बहुत भावुक कर देने वाली कहानी। रणबीर ने शानदार काम किया है और विकी कौशल ने तो दिमाग ही हिला दिया।"शुक्रिया राजू एक और एंटरटेन और सशक्त करने वाली फिल्म देने के लिए। बहुत सारा प्यार।"
{{{{twitter_post_id####
Loved Sanju! Very moving story of a father and son, and of two friends। Ranbir is outstanding and Vicky Kaushal blew my mind! Thank you Raju for yet another film which entertain and enriches।
वहीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने लिखा है, ''मैं इस लड़के को पसंद करती हूं। ये दुनिया के कुछ दयालु लोगों में से है। संजू की किसी से तुलना नहीं हो सकती।''
{{{{twitter_post_id####
}}}}I adore this guy। One of the kindest souls on this planet। All heart ❤️ It’s no surprise that the film in his name is incredible। #allaboutSanju#sanjuthemoviehttps://t।co/7PkXwY9tKB
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) June 27, 2018दिव्या खोसला कुमार ने लिखा है, ''बहुत रेयर फिल्में ही आपको टच करती हैं। ये फिल्म निशब्द कर देती है।'' वहीं 'संजू' को देखने के बाद करण जौहर ने रणबीर कपूर और विक्की कौशल को एक बेहतरीन अभिनेता बताया है। इसके साथ ही करण ने संजू को ब्लॉकबस्टर फिल्म बताई है।
बता दें कि फिल्म 'संजू को साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, 'संजू' ने ओपनिंग डे पर 32 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। इसी के साथ रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म को साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है।
कमाई के मामले में रणबीर कपूर की 'संजू' ने सलमान खान की 'रेस-3', टाइगर श्रॉफ की 'बागी-2', और दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म 'पद्मावत' को भी पीछे छोड़ दिया है।
परेश रावल संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का रोल निभा रहे हैं। वहीं मनीषा कोईराला उनकी मां नरगिस दत्त के रोल में हैं। पत्नी मान्यता का किरदार अभिनेत्री दिया मिर्जा निभा रही हैं। इसके अलावा फिल्म में आपको अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल भी दिखेंगे।