Sarfarosh 2: आमिर खान ने 'सरफरोश 2' को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानें 25 साल बाद क्यों फिल्म बनाने की उठी मांग

By अंजली चौहान | Updated: May 11, 2024 11:53 IST2024-05-11T11:52:36+5:302024-05-11T11:53:20+5:30

सरफरोश की 25वीं सालगिरह के मौके पर अभिनेता आमिर खान ने फिल्म के सीक्वल के बारे में एक बड़ा संकेत दिया।

Aamir Khan made a big revelation about Sarfarosh 2 know why there was a demand to make a film after 25 years | Sarfarosh 2: आमिर खान ने 'सरफरोश 2' को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानें 25 साल बाद क्यों फिल्म बनाने की उठी मांग

Sarfarosh 2: आमिर खान ने 'सरफरोश 2' को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानें 25 साल बाद क्यों फिल्म बनाने की उठी मांग

Sarfarosh 2: बड़े पर्दे पर 25 साल पहले आमिर खान की 'सरफरोश' रिलीज हुई थी, जो उस समय सुपरहिट रही। सोनाली बेंद्रे और आमिर की जोड़ी वाली फिल्म आज तक दर्शकों के जहन में जिंदा है। फिल्म की कमाल की कहानी और स्टार्स के अभिनय ने इस फिल्म को एक यादगार बॉलीवुड फिल्म बनाया। 

10 मई, शुक्रवार को फिल्म की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई जिसमें आमिर खान भी मौजूद रहे। इवेंट के दौरान आमिर खान ने बड़ा अपडेट साझा करते हुए सरफरोश 2 बनाने की जानकारी दी। उन्होंने फिल्म के निर्देशक जॉन मैथ्यू मैथन से इस पर काम करने का आग्रह किया।

आमिर ने कहा, "मैं एक बात के बारे में प्रतिबद्ध हो सकता हूं कि हम निश्चित रूप से इसके लिए सही स्क्रिप्ट और सही तरह की फिल्म के साथ आने पर वास्तव में गंभीरता से काम करेंगे। तो जॉन तुम्हें यहां काम करना होगा और सरफरोश 2 बननी चाहिए।''

बता दें कि जॉन मैथ्यू मैथन द्वारा निर्देशित, सरफरोश 30 अप्रैल, 1999 को रिलीज हुई थी। इसमें आमिर के अलावा सोनाली बेंद्रे, नसीरुद्दीन शाह, मकरद देशपांडेय, राजेश जोशी, स्मिता जयकर, मनोज जोशी, उपासना सिंह, सुरेखा सीकरी, अखिलेंद्र मिश्रा और आकाश खुराना भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।

सरफरोश एसीपी अजय राठौड़ (आमिर खान द्वारा अभिनीत) की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, क्योंकि वह भारत में आतंकवादी घटनाओं की श्रृंखला पर प्रकाश डालते हैं। राठौड़ की जांच से अंततः उन्हें हमलों के पीछे के मास्टरमाइंड, एक पाकिस्तानी हथियार तस्कर की पहचान का पता चला। फिल्म में सीमा पार आतंकवाद और अवैध हथियारों के व्यापार के विषयों को भी प्रस्तुत किया गया है।

फिल्म में सोनाली बेंद्रे ने आमिर की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। अपने कथानक के अलावा सरफरोश का दूसरा सबसे खास पहलू इसका संगीत था। जतिन-ललित द्वारा संगीतबद्ध इस फिल्म में जगजीत सिंह के 'होश वालों को खबर क्या', 'जिंदगी मौत ना बन जाए', 'इस दीवाने लड़के को', 'जो हाल दिल का' आदि जैसे सदाबहार गाने हैं।

मालूम हो कि इस बीच, आमिर को आखिरी बार करीना कपूर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था। अभिनय के मामले में, आमिर ने अपने किसी भी आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है, हालांकि, वह एक निर्माता के रूप में सक्रिय रहेंगे। वह सनी देओल-स्टारर लाहौर 1947 का निर्माण कर रहे हैं।

Web Title: Aamir Khan made a big revelation about Sarfarosh 2 know why there was a demand to make a film after 25 years

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे