आमिर खान और किरण राव ने की जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात, जानें क्या है मामला

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 1, 2021 10:38 AM2021-08-01T10:38:08+5:302021-08-01T10:38:57+5:30

केंद्र शासित प्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए ‘पसंदीदा’ जगह बनाने पर चर्चा की। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और निर्माता-निर्देशक किरण राव ने राजभवन में उपराज्यपाल से मुलाकात की।

Aamir Khan, Kiran Rao meet Jammu and Kashmir Lt Gov Manoj Sinha see pic | आमिर खान और किरण राव ने की जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात, जानें क्या है मामला

आमिर ने फिल्म का निर्माण किया है, जिसमें करीना कपूर खान भी हैं।

Highlightsजम्मू कश्मीर की नयी फिल्म नीति पर चर्चा की, जो जल्द ही रिलीज होगी।'लाल सिंह चड्ढा' 1994 की हॉलीवुड हिट फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स ने अभिनय किया था। खान ने हाल में लद्दाख में शूटिंग की थी।

श्रीनगरः बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और निर्माता-निर्देशक किरण राव ने राजभवन में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। लद्दाख में अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रहे बॉलीवुड हस्तियों ने राज्य की नई फिल्म नीति पर चर्चा करने के लिए मंत्री से मुलाकात की।

केंद्र शासित प्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए ‘पसंदीदा’ जगह बनाने पर चर्चा की। खान ने यहां राजभवन में उपराज्यपाल से मुलाकात की। उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘आज मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर खान और किरण राव से मुलाकात की। हमने जम्मू कश्मीर की नयी फिल्म नीति पर चर्चा की, जो जल्द ही रिलीज होगी।

चर्चा के दौरान बॉलीवुड में जम्मू कश्मीर को फिर से पसंदीदा फिल्म शूटिंग गंतव्य बनाने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।’’ अभिनेता इस समय कश्मीर में हैं और उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए स्थान का चयन करने को लेकर बृहस्पतिवार को यहां अमर सिंह कॉलेज का दौरा किया। खान ने हाल में लद्दाख में शूटिंग की थी।

'लाल सिंह चड्ढा' 1994 की हॉलीवुड हिट फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स ने अभिनय किया था। आमिर ने फिल्म का निर्माण किया है, जिसमें करीना कपूर खान भी हैं। हाल ही में, फिल्म तब सुर्खियों में आई, जब कुछ नेटिज़न्स ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि फिल्म यूनिट ने लद्दाख के वाखा इलाके में शूटिंग के दौरान गंदगी फैला दी थी। अभिनेता के प्रोडक्शन हाउस ने दावों का खंडन किया और आमिर खान प्रोडक्शंस (AKP) द्वारा अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी किया था।

Web Title: Aamir Khan, Kiran Rao meet Jammu and Kashmir Lt Gov Manoj Sinha see pic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे