आमिर खान से दंगल हार जाएंगे सुल्तान? आमिर खान के मुकाबले इस कुश्ती में औंधे मुंह गिरे सलमान

By जनार्दन पाण्डेय | Published: September 2, 2018 05:34 PM2018-09-02T17:34:13+5:302018-09-02T17:34:13+5:30

आमिर खान की दंगल ने भारत और पूरे विश्व में जितने पैसे नहीं कमाए थे उतने अकेले चीन से कमा लिए थे।

Aamir Khan Dangal may beat Salman Khan Sultan in China | आमिर खान से दंगल हार जाएंगे सुल्तान? आमिर खान के मुकाबले इस कुश्ती में औंधे मुंह गिरे सलमान

सुल्तान फिल्म के कुछ दृश्य

बीजिंग, 2 सितंबरः सलमान खान की सुल्तान इसी सप्ताह चीन में रिलीज हुई है। लेकिन दो दिनों में सलमान खान की सुल्तान रफ्तार पकड़ती नजर नहीं आ रही है। सुल्तान की चीन में दो दिन की कमाई महज 14.38 करोड़ रुपये पहुंची है। जबकि सुल्तान की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी फिल्म दंगल ने चीन में झंडे गाड़ दिए थे। आमिर खान जब अपनी सबसे ज्यादा सफल फिल्म 'दंगल' लेकर चीन पहुंचे तो चीनियों उनके लिए पलकें बिछा दीं थीं। नतीजा कुछ ऐसा रहा-



दंगल की भारत और पूरे विश्व में जितनी कमाई नहीं हुई थी, अकेले चीन में (992.05 करोड़) उससे ज्यादा हुई। इससे भारतीय सिनेमा में एक संदेश आया, जिस आमिर खान ने कभी हॉलीवुड फिल्मों का रुख नहीं किया, हमेशा यह कहते रहे कि वे भारतीय दर्शकों के हीरो हैं, वही अपनी फिल्मों को चीन में रिलीज कराने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगाने लगे। इसकी एक बानगी हमें इस साल के शुरुआत में दिखी।

19 अक्टूबर 2017 को जब भारत में "सीक्रेट सुपरस्टार" रिलीज हुई तो महज ‎63.40 करोड़ पर सिमट गई, जबकि फिल्म दिवाली की छुट्टियों (पिछले साल दिवाली 30 अक्टूबर को थी) के इर्द-गिर्द रिलीज हुई थी। लेकिन यही फिल्म जब चीन में रिलीज हुई तो कमाई 500 करोड़ पार कर गई।


ऐसे में आमिर के प्रोफेशनल प्रतिद्वंदी सलमान कैसे पिछड़ते। उन्होंने भी दोस्त निर्देशक कबीर खान के साथ मिलकर चीन में फिल्म रिलीज की सभी अर्हताएं पूरी कर "बजरंगी भाईजान" को चीनी मैदान में उतार दिया। लेकिन बजरंगी भाईजान भी आमिर खान की दंगल या सिक्रेट सुपरस्टार जैसी कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिर भी उसकी हालत सुल्तान जैसी नहीं हुई थी। पहले वीकेंड में बजरंगी ने 55 करोड़ रुपये बटोरे थे। लेकिन सुल्तान से ऐसी उम्मीद नहीं दिखाई देती।


Web Title: Aamir Khan Dangal may beat Salman Khan Sultan in China

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे