फिल्मों से दूर इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने मेड से की मारपीट, शिकायत हुई दर्ज
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 3, 2018 15:20 IST2018-07-03T15:20:42+5:302018-07-03T15:20:42+5:30
बॉलीवुड से दूर अभिनेत्री किम शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन पर केस दर्द हुआ है। खबर के अनुसार किम शर्मा के खिलाफ नॉन-कॉग्निजेबल (गैर-संज्ञेय) अपराध का मामला दर्ज किया गया है।

फिल्मों से दूर इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने मेड से की मारपीट, शिकायत हुई दर्ज
मुंबई, 3 जुलाई: बॉलीवुड से दूर अभिनेत्री किम शर्मा इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन पर केस दर्द हुआ है। खबर के अनुसार किम शर्मा के खिलाफ नॉन-कॉग्निजेबल (गैर-संज्ञेय) अपराध का मामला दर्ज किया गया है। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री ने अपनी मेड के साथ मारपीट की है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि घर में काम करने वाली उस मेड की गलती यह थी कि वह कपड़ों को धोते समय उनमें से सफेद कपड़ों को अलग करना भूल गई थी।
वहीं, खबरों की मानें तो ये घटना मई महीने की है।31 वर्षीय एस्थर खेस जो कि किम के घर 27 अप्रैल से काम पर लगी थी, जब 21 मई को वह कपड़े धोने का काम कर रही थी। पीड़िता का कहना है कि उसकी गलती है कि वह लाइट और डार्क कलर के कपड़ों को अलग करना भूल गई और जब कपड़े धुल गए तो मैंने देखा कि ब्लैक ब्लाउज़ का रंग सफेद टीशर्ट में लग चुका था।
तब मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ तो मैंने खुद जाकर उनको ये बात बताई। इस पर किम बुरी तरह से उन पर चिल्लाईं और उन्होंने हाथ भी उठाया। इतना ही नहीं पीड़ित मेड का कहना है कि इसके बाद उन्होंने धक्का मार के मुझे यह कर निकाल दिया कि कभी न लौटे। उन्होंने मेरे लिए कुछ भद्दे शब्दों का भी इस्तेमाल किया।
उन्होंने आरोप लगाया है कि उसके किम पर काम के पैसे भी बनते हैं जो उन्होंने नहीं दिए हैं। मैंने कई बार अपनी सैलरी लेने की कोशिश की, जब उन्होंने पैसे देने से फाइनली मना कर दिया तो 27 जून को मुझे पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी है।
वहीं, इसका कहना है कि पुलिस ने न तो अभी तक ऐक्ट्रेस के खिलाफ कोई समन जारी किया है और न ही उनके कम्प्लेंट का स्टेटस उन्हें बताया गया है। जबकि पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ यह नॉन-कॉग्निजेबल अपराध का मामला, आईपीसी धारा 323 (मार-पीट करने या जख्मी करने का मामला), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि नियम के मुताबिक यह शिकायत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोर्ट तक जा सकती है।
