64th FilmFare Award 2019 : रणबीर-आलिया को मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवार्ड, 'राजी' को मिला बेस्ट पॉपुलर फिल्म का फिल्मफेयर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 23, 2019 23:16 IST2019-03-23T20:06:17+5:302019-03-23T23:16:55+5:30

64th Filmfare Award 2019 live updates and highlights: बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो 'फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019' का आगाज हो गया है।

64th filmfare award 2019 in mumbai live update | 64th FilmFare Award 2019 : रणबीर-आलिया को मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवार्ड, 'राजी' को मिला बेस्ट पॉपुलर फिल्म का फिल्मफेयर

64th FilmFare Award 2019 : रणबीर-आलिया को मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवार्ड, 'राजी' को मिला बेस्ट पॉपुलर फिल्म का फिल्मफेयर

बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो 'फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019' का आगाज हो गया है। इस फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्ल का रेड कार्पेट पर तांता लगना शुरू हो गया। 'फिल्मफेयर अवॉर्ड 2019' का आयोजन मुंबई के जियो गार्डन में शुरू हुआ है। खास बाय ये है कि इस बार शो शाहरुख खान और रणवीर सिंह होस्ट कर रहे हैं। 

LIVE UPDATE

- संजू के लिए रणबीर कपूर को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर मिला
- राजी फिल्म के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है
-रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना को बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का फिल्मफेयर मिला
- नीना गुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस का बेस्ट क्रिटिक्स के फिल्मफेयर से नवाजा गया है
- अभिनव सिन्हा को मुल्क फिल्म के बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी के लिए अवार्ड मिला
- मेघना गुलजार को बेस्ट डायरेक्टर का राजी फिल्म के लिए फिल्मफेयर मिला
- बेस्ट पॉपुलर फिल्म इस साल राजी रही
- अंधाधुध के लिए श्रीराम राघवन को बेस्ट क्रिटिक्स फिल्म का अवार्ड मिला 
- गिरिराज राव बधाई हो और विक्की कौशल संजू के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग रोल का अवार्ड दिया गया 


- बेस्ट स्पोर्टिंग रोल फीमेल के लिए सुरेखा सिखरी को बधाई हो के लिए फिल्मफेयर दिया गया
- अक्षत घिल्डियाल को बधाई है के लिए बेस्ट डायलॉग का पुरस्कार दिया गया
- बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए श्रीराम राघवन, अरिजीत विश्वास, पूजा लाधा सुरती, योगेश चांडेकर, हेमंत राव  को अंधाधुन के  लिए मिला अवार्ड
-क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर के लिए आयुष्मान खुराना को अवार्ड मिला है
-आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस अवार्ड में साथ दिखे

- दिवंगत श्रीदेवी को लाइफटाइम अजीवमेंट के लिए फिल्मफेयर से सम्मानित किया गया है

- ईशान खट्टर को बियोंड द क्लाउट के लिए बेस्ट डेब्यू का एक्टर फिल्मफेयर मिला
-सारा अली खान को केदारनाथ फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है
-अमन कौशिक को स्त्री फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का फिल्मफेयर मिला है।

- हेमा मालिनी को इस बार फिल्मफेयर में हिंदी सिनेमा में 50 साल पूरे होने पर सम्मानित किया गया
- इस बार शो में कृति सेनन ने अपने डांस के जलवे बिखेर हैं

-बेस्ट एक्शन का अवार्ड मुक्काबाज फिल्म को मिला है, सुनील और विक्रम को इस अवार्ड से नवाजा गया


-पद्मावत के लिए बेस्ट म्यूजिक का संजय लीला भंसाली को मिला अवार्ड
-बेस्ट लिरिक्स का गुलजार को फिल्म राजी के ए वतन गाने के लिए अवार्ड मिला
- अरिजीत सिंह को राजी फिल्म के ए वतन गाने के लिए बेस्ट सिंगर का फिल्म फेयर दिया गया
- फिल्म संगीत में आगामी प्रतिभा के लिए आरडी बर्मन पुरस्कार से नीलाद्रि कुमार को लैला मजनू के लिए अवार्ड दिया गया
- पद्मावत के घूमर गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल के लिए श्रेया घोषाल को मिला अवार्ड
- अंधांधु के लिए डैनियल जॉर्ज को बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर का फिल्मफेयर दिया गया
-कृति महेश मिद्या, ज्योति तोमर (घूमर - पद्मावत) के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का मिला अवार्ड

-बेस्ट प्रोडक्सन डिजाइन के लिए नितिन जिहानी चौधरी, राजेश यादव  को तुंबबाद फिल्म के लिए अवार्ड मिला
-कास्टयूम डिजाइन के लिए फिल्मफेयर का अवार्ड मंटो फिल्म को मिला है

-बेस्ट एडिटिंग का अवार्ड अंधाधुंध को मिला है।
-बेस्ट साउंड डिजाइन का अवार्ड  तुंबबाद ने अपने नाम किया है।

-रणवीर सिंह हमेशा की तरह से अलग अंदाज  में पहुंचे हैं, उनके अलावा, जाह्नवी कपूर भी स्टाइलिश लुक में पहुंची

-इस बार के अवार्ड शो में रणवीर सिंह का पूरा परिवार भी पहुंचा


- व्हाइट आउटफिट में सारा अली खान ने रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरे हैं

English summary :
64th Filmfare Award 2019: Get all the details of award ceremony, which is to honor the best Indian Hindi-language films of 2018 in the field of artistic and technical excellence, date, venue, winner list, best films, best actors, filmfare awards ceremony 2019 nominations, best actress, best director, best music, and other details. Ranveer Singh and Shah Rukh Khan are the hosts of 64th Filmfare Award 2019.


Web Title: 64th filmfare award 2019 in mumbai live update

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे