साउथ में सुपरहिट फिल्में देने वाले ये स्टार्स बॉलीवुड में नहीं चला पाए अपना सिक्का, हुए फ्लॉप
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 18, 2019 16:06 IST2019-02-18T16:06:56+5:302019-02-18T16:06:56+5:30
बॉलीवुड में हर साल कई नए सितारे कदम रखते हैं। इनसे से कुछ ही ऐसे होते हैं जिनको अपार सफलता मिलती है।

साउथ में सुपरहिट फिल्में देने वाले ये स्टार्स बॉलीवुड में नहीं चला पाए अपना सिक्का, हुए फ्लॉप
बॉलीवुड में हर साल कई नए सितारे कदम रखते हैं। इनसे से कुछ ही ऐसे होते हैं जिनको अपार सफलता मिलती है। ऐसे में हर साल साउथ की फिल्मों सुपरस्टार भी बॉलीवुड में स्टार बनने के सपने देखकर सिनेमा में कदम रखते हैं। लेकिन ये सुपरस्टार यहां मात खा जाते हैं। भले साउथ की फिल्मों के ये बादशाह हों लेकिन बॉलीवुड में कहीं पीछ छूट जाते हैं। आइए आज हम आपको साउथ के ऐसे कुछ सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन फिर भी फ्लॉप हुए-




