लाइव न्यूज़ :

बांग्लादेश की कब्र खोद रहे हैं मोहम्मद यूनुस

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 18, 2025 07:39 IST

इसमें किसी को कोई संदेह नहीं कि जिस दिन वक्त बदलेगा, बांग्लादेश की किस्मत फिर से चमकेगी, उस दिन मो. यूनुस को एक काले अध्याय की तरह कूड़ेदान में डाल दिया जाएगा.

Open in App

एक बहुत पुरानी कहावत है कि जिस दिन आप अपनी संस्कृति को भूलने लगते हैं, उससे दूर होने लगते हैं, उसी दिन से आप अपने आप को नीचे गिराने लगते हैं. यदि इस नजरिये से देखें तो बांग्लादेश के सत्ता प्रमुख मोहम्मद यूनुस इस वक्त बांग्लादेश की कब्र खोदने में लगे हैं. सबसे ताजा उदाहरण है महान फिल्मकार सत्यजित रे के पैतृक निवास को नेस्तनाबूद कर देना. यह भवन सत्यजित रे के दादा उपेंद्र किशोर राय चौधरी ने बनवाया था.

इसे पूर्णलक्ष्मी भवन के नाम से भी जाना जाता था. इसी साल जून में दंगाइयों ने म्यूजियम में तब्दील हुए सत्यजित रे के इस मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया था. भारत सरकार ने इस पर आपत्ति ली थी और अपना विरोध दर्ज कराया था. भवन गिराए जाने से पूर्व भारत ने बांग्लादेश सरकार से पुनर्विचार की भी अपील की थी लेकिन मो. यूनुस को तो हर उस काम में मजा आता है जिससे भारत की भावनाएं आहत होती हैं. लेकिन मोहम्मद यूनुस को क्या इस बात का जरा सा भी मलाल नहीं है कि उन्होंने केवल सत्यजित रे का मकान नहीं ध्वस्त किया है बल्कि उन्होंने बंगाली अस्मिता के एक प्रतीक को ध्वस्त किया है!

हालांकि सत्यजित रे को केवल बांग्लादेशी अस्मिता के दायरे में रखना उनके प्रति नाइंसाफी होगी क्योंकि वे तो भूरे अविभाजित भारत की अस्मिता के प्रतीक थे. मगर स्वाभाविक रूप से बांग्ला बोलने वाले लोग उनकी भाषा में अपनी संस्कृति की तासीर महसूस करते रहे हैं.

चाहे वो भारत के बांग्ला भाषी हों या फिर बांग्लादेश के बांग्ला भाषी! मगर मोहम्मद यूनुस धार्मिक कट्टरता और संकीर्णता की ऐसी अंधी गली में प्रवेश कर चुके हैं कि विरासत का उजाला उन्हें पसंद ही नहीं है. इसमें किसी को कोई संदेह नहीं कि जिस दिन वक्त बदलेगा, बांग्लादेश की किस्मत फिर से चमकेगी, उस दिन मो. यूनुस को एक काले अध्याय की तरह कूड़ेदान में डाल दिया जाएगा. आखिर कोई शख्स ऐसा कैसे कर सकता है कि जिस देश ने उसकी बहन बेटियों के साथ लाखों की संख्या में बलात्कार किए हों, कई लाख लोगों को मौत के घाट उतार दिया हो, उसी के साथ सत्ता का ये लोभी व्यक्ति गलबहियां डाले घूम रहा है.

लेकिन सवाल यह है कि वह कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन इतिहास के तथ्यों को कैसे भुला सकता है कि पाकिस्तानियों ने भाषा के नाम पर बांग्लादेश पर जुल्म किया. मो. यूनुस के बदलने से कभी इतिहास बदल नहीं सकता. बांग्लादेश में सत्यजित रे का मकान भले ही गिरा दिया गया है लेकिन उनके काम को नेस्तनाबूद करने की ताकत तुम में नहीं है मि. यूनुस!

तुम धार्मिक कट्टरता के आधार पर जुल्म कर सकते हो लेकिन बांग्लादेशी संस्कृति को मिटा नहीं सकते. और जहां तक तुम्हारा सवाल है तो अब कोई भी बांग्लादेशी तुम्हें शायद ही बांग्लादेशी मानेगा. तुमने एक घर नहीं, विरासत को गिराया है. इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए, कम है.

टॅग्स :बांग्लादेशMuhammad Yunus Lawyerभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए