लाइव न्यूज़ :

अफगानिस्तान में हिंसा से आखिर किसे फायदा? राजेश बादल का ब्लॉग

By राजेश बादल | Updated: November 4, 2020 13:15 IST

अफगानिस्तान में आधुनिक शिक्षा पाठ्यक्रमों का विरोध खुद वहां के नागरिकों के लिए पहेली है. खास तौर पर उस हाल में जबकि तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच शांति चर्चाओं के दौर जारी हैं.

Open in App
ठळक मुद्देकोचिंग संस्थान पर भी ऐसा ही हमला हुआ था. उसमें चालीस से अधिक नौजवानों ने अपनी जान गंवाई थी.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने दूसरे चुनाव से पहले अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहते हैं. तालिबान काबुल यूनिवर्सिटी में इस खूनी खेल में अपना हाथ नहीं होने की सफाई दे चुके हैं.

अफगानिस्तान में आतंकवादी वारदातें फिर तेज हो गई हैं. सोमवार को काबुल विश्वविद्यालय परिसर में आत्मघाती हमले में दो दर्जन से अधिक छात्न-छात्नाएं मारे गए. इस पखवाड़े एक कोचिंग संस्थान पर भी ऐसा ही हमला हुआ था. उसमें चालीस से अधिक नौजवानों ने अपनी जान गंवाई थी.

पिछले साल भी इस परिसर के द्वार पर धमाके में आठ लोग मारे गए थे और उसके एक साल पहले भी काबुल विश्वविद्यालय पर हुए हमले में तीस से अधिक लोग मारे गए थे. अफगानिस्तान में आधुनिक शिक्षा पाठ्यक्रमों का विरोध खुद वहां के नागरिकों के लिए पहेली है. खास तौर पर उस हाल में जबकि तालिबान और अफगानिस्तान सरकार के बीच शांति चर्चाओं के दौर जारी हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने दूसरे चुनाव से पहले अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहते हैं. यह उनका पिछला चुनावी वादा है. जैसे ही शांति-प्रक्रि या आगे बढ़ती है, कोई न कोई बड़ी वारदात हो जाती है. तालिबान काबुल यूनिवर्सिटी में इस खूनी खेल में अपना हाथ नहीं होने की सफाई दे चुके हैं.

सवाल यह उठता है कि कभी बौद्ध धर्म और अहिंसा को मानने वाले इस सुंदर पहाड़ी देश में आखिर कौन ऐसा है, जो वहां अमन-चैन स्थापित होते नहीं देखना चाहता. कौन सा उग्रवादी गुट ऐसा है, जो यह चाहता है कि अमेरिका वहां उलझा रहे. पिछली बार जब काबुल विश्वविद्यालय में हमला हुआ था तो आईएस ने जिम्मेदारी ली थी. इस बार वह भी खामोश है. उसकी ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. तो इस बार हिंसक वारदातों के पीछे किसका स्वार्थ है, इस पेंच को समझने के लिए तालिबान के अंदरूनी सियासी समीकरणों को समझना आवश्यक है.

दरअसल अमेरिका ने न्यूयॉर्क में भीषण आतंकवादी हमले के बाद अलकायदा के खिलाफ जंग का ऐलान किया था. इसके बाद पाकिस्तान में इस चरमपंथी संगठन का सरगना ओसामा बिन लादेन मारा गया. पाकिस्तान की फौज अरसे तक उसे अपना संरक्षण देती रही थी. पाकिस्तानी सेना और तालिबान का गठजोड़ छिपा नहीं है.

इस नाते लंबे समय तक तालिबान अफगानिस्तान में अमेरिका और नाटो सैनिकों से जंग छेड़े रहे हैं. ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद तालिबान के भीतर अलकायदा का भी एक बड़ा समूह मिल गया और अमेरिकी सेना से मोर्चा लेता रहा. इसी बीच अमेरिका ने अपनी नीति बदली और अफगानिस्तान की झंझट से अपने सैनिकों को बचाने के लिए तालिबान से सीधे बातचीत शुरू कर दी.

पाकिस्तान इसमें मध्यस्थ बना. पाकिस्तान एक तीर से दो निशाने साध रहा है. वह सोचता है कि एक तो अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता कायम हो जाएगी और वहां भारत की भूमिका कमजोर हो जाएगी. दूसरा यह कि भारत और अमेरिकी संबंधों में वह दरार डाल सकेगा. वर्तमान दौर भारत और अमेरिका के रिश्तों का श्रेष्ठतम रूप है. लेकिन अमेरिका तालिबान से संधि के लिए चुपचाप पाकिस्तान की सहायता ले रहा है. यह समझौता कामयाब होता है तो पाकिस्तान और अमेरिका के एक बार फिर निकट आने की संभावना बढ़ जाती है.

तालिबान और अमेरिका की चर्चाओं से उसके भीतर सक्रिय अलकायदा के लड़ाके प्रसन्न नहीं हैं. वे किसी भी कीमत पर अमेरिका से तालिबान का समझौता नहीं चाहते. उनके लिए अभी भी अमेरिका एक नंबर का दुश्मन है. आपको याद होगा कि बीते दिनों संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा था कि तालिबान के भीतर अभी भी एक गुट ताकतवर है. उसे तालिबान समझौते की टेबल पर नहीं ला सका है.

इसके बाद जब दोहा में तालिबान और अमेरिका की चर्चाएं प्रारंभ हुईं तो तालिबान ने वादा किया कि वह अलकायदा से सारे रिश्ते समाप्त कर लेगा और उसे कमजोर करने में अमेरिका की सहायता भी करेगा. तालिबान 19 साल पहले की स्थिति में लौटना चाहते हैं, जब उनके इशारे के बिना अफगानिस्तान में पत्ता भी नहीं खड़कता था.

अब अगर अलकायदा हथियार डालने के लिए तैयार नहीं होता तो उसके पीछे मंशा यही है कि वह चाहता है कि अमेरिका और तालिबान के बीच रिश्तों में तनाव बना रहे. इस कारण वह मुल्क में तेजी से आतंकवादी वारदातें कर रहा है, जिससे अमेरिका यह समझ ले कि केवल तालिबान से बात करके वह अफगानिस्तान में अमन-चैन कायम नहीं कर सकता. जानकारों के मुताबिक अलकायदा के ये लड़ाके एक अन्य खूंखार आतंकवादी समूह आईएस के संपर्क में हैं. अगर इन दोनों समूहों का आंतरिक गठजोड़ हो गया तो तालिबान के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.

पाकिस्तान की फौज इस मामले में बंटी हुई है. आला अफसर तालिबान को समर्थन देते नजर आते हैं तो बीच की कमान और निचले स्तर से अलकायदा को भरपूर समर्थन मिल रहा है. यह लोग वर्तमान प्रधानमंत्नी इमरान खान को भी पसंद नहीं करते. इसलिए एक तरफअलकायदा अफगानिस्तान में हमले कर रहा है तो दूसरी ओर पाकिस्तान में चल रहे विपक्षी आंदोलन के प्रति भी सहानुभूति रखता है.

अफगानिस्तान का यह दुर्भाग्य है कि दशकों से वह परदेसी ताकतों के लिए खेल का मैदान बना हुआ है. उसकी प्रगति और विकास की रफ्तार जैसे ही गति पकड़ती है कि आतंकवाद सिर उठाने लगता है. वहां निर्वाचित सरकार और लोकतंत्न की मजबूती भारत के हित में है लेकिन पाकिस्तान और तालिबान जम्हूरियत के खिलाफ हैं. इन समीकरणों के चलते अफगानिस्तान में सामान्य स्थिति बहाल होने के फिलहाल कोई संकेत नहीं मिलते.

टॅग्स :अफगानिस्तानतालिबानअमेरिकाडोनाल्ड ट्रम्पचीनपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वअमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS आतंकियों पर गिराए बम, जानिए ट्रंप ने क्यों दिए एयरस्ट्राइक के आदेश

विश्वहोंडुरास में ट्रंप समर्थित उम्मीदवार नासरी अस्फुरा ने मारी बाजी, 4 बार के उम्मीदवार साल्वाडोर नसराला को करीबी मुकाबले में हराया

पूजा पाठसांता क्लॉज: लाल कोट में छिपा करुणा का अग्रदूत

विश्वअप्रवासियों को भगाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद सब अपना रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

विश्वअमेरिका: पेंसिल्वेनिया में नर्सिंग होम में धमाका, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

विश्व अधिक खबरें

विश्वCanada: टोरंटो में भारतीय छात्र की हत्या, अज्ञात ने मारी गोली; भारतीय दूतावास ने कही ये बात

विश्वBangladesh: दीपू चंद्र दास के बाद बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, अमृत मंडल के रूप में हुई पहचान

विश्वबांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना पर शिकंजा, अवामी लीग को फरवरी 2026 के राष्ट्रीय चुनावों में भाग लेने पर किया बैन

विश्वBangladesh Protest: 17 साल बाद लंदन से ढाका लौटे बीएनपी कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान, लाखों समर्थक पहुंचे, वीडियो

विश्वCanada: भारतीय महिला की कनाडा में हत्या, संदिग्ध अब्दुल गफूरी की तलाश जारी