लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: अरविंद केजरीवाल सरकार और दिल्ली के ब्यूरोक्रेटों से उसका 36 का नाता

By योगेश | Updated: February 21, 2018 18:49 IST

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के दो विधायकों को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के संग कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Open in App

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बात पर अगर यकीन किया जाए तो उनके पास जनता से किए वादे पूरे करने के लिए ब्रह्मांड की सारी दृश्य और अदृश्य शक्तियां हैं. असल में केजरीवाल सरकार के तीन साल पूरे होने पर एक टीवी ऐड में केजरीवाल यह दावा करते नजर आने वाले थे. लेकिन खबरों के मुताबिक दिल्ली सरकार का यह ऐड लालफीताशाही में ऐसा उलझा की केजरीवाल ने माथा पकड़ लिया. 

इसी बीच दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में आम आदमी पार्टी के कुछ विधायकों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया और FIR दर्ज कराई. हालांकि सीएम केजरीवाल के दफ्तर ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है. बैठक में जो कुछ भी हुआ सीएम की मौजूदगी में हुआ, जिसकी वजह से दिल्ली सरकार को विपक्ष का तगड़ा विरोध भी झेलना पड़ रहा है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने केजरीवाल से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं तो दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए इस घटनाक्रम को शर्मनाक बताया और इसे शहरी नक्सलवाद करार दे दिया.

मामले की पड़ताल करने पर दो तरह की बातें सामने आई, पहली मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास पर उन्हें सोमवार रात 12 बजे बैठक के लिए बुलाया गया जिसका एजेंडा केजरीवाल सरकार के तीन साल पूरे होने पर टीवी विज्ञापन जारी करने को लेकर था, जबकि आप विधायकों का कहना है कि बैठक दिल्ली में राशन कार्ड वितरण में अनियमितताओं को लेकर बुलाई गई थी. 

दरअसल आप सरकार और दिल्ली सरकार के अफसरों के बीच तकरार की एक वजह सरकार के 3 साल पूरे होने के मौके पर तैयार किया गया टीवी ऐड भी है, ऐड में केजरीवाल का संदेश है कि 'जब आप सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलते हैं तो ब्रह्मांड की सारी दृश्य और अदृश्य शक्तियां आपकी मदद करती हैं', सीएम केजरीवाल के संदेश वाले इस ऐड को लेकर दिल्ली सचिवालय में अजीब हालात बन गए हैं. 

खबरों के मुताबिक दिल्ली के लोगों तक मुख्यमंत्री का यह संदेश पहुंचाना दिल्ली सरकार के अफसरों को नागवार गुजर रहा है, अफसरों ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का हवाला देते हुए ऐड को हरी झंडी नहीं दी है, तो वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला देकर सीएम के इस संदेश को अफसर जबर्दस्ती जारी नहीं होने देना चाहते. मामले में जब अधिकारियों ने सीएम को बताया कि किसी भी ऐड के हर तथ्य की संबंधित विभाग पुष्टि करेगा तो यह सुनकर मुख्यमंत्री ने माथा पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ये नियम विज्ञापन में आंकड़े गलत न जाएं इसलिए बनाए थे, न कि काम अटकाने के लिए.

हालांकि मुख्य सचिव के साथ कथित मारपीट के मामले पर आम आदमी पार्टी के विधायकों का अलग रुख है, आप विधायकों के मुताबिक दिल्ली के 2.5 लाख परिवारों का आधार राशन कार्ड से नहीं जुड़े होने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पाया है. इसके कारण उन क्षेत्र के विधायकों पर लोगों का काफी दबाव है. इसी मुद्दे पर सीएम के घर पर विधायकों की बैठक थी. इस दौरान चीफ सेक्रटरी ने सवालों का जवाब देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह विधायकों और सीएम के प्रति नहीं बल्कि उपराज्यपाल के प्रति जवाबदेह हैं. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि उल्टे मुख्य सचिव ने कुछ विधायकों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बिना सवालों का जवाब दिए वहां से चले गए. पार्टी ने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव बीजेपी की तरफ से यह आरोप लगा रहे हैं जबकि बीजेपी निचले स्तर की राजनीति कर रही है. 

इस पूरे प्रकरण के सामने आने से एक ही बात साफ होती है कि ब्रह्मांड की सारी दृश्य और अदृश्य शक्तियां भले ही सीएम केजरीवाल के पास हो लेकिन दिल्ली के अफसर उनके बस में नहीं है.

टॅग्स :अरविन्द केजरीवालआम आदमी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारतAAP विधायक पर रेप का आरोप, ऑस्ट्रेलिया भागा, सवालों के घेरे में पंजाब पुलिस

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा