#KuchhPositiveKarteHain: इस फैशन डिज़ाइनर ने ट्रेडिशन से हटकर किया कुछ ऐसा कि बन गया इतिहास
By मोहित सिंह | Updated: May 11, 2018 15:54 IST2018-05-07T08:53:21+5:302018-05-11T15:54:52+5:30
Kamala A Domestic Help Turned Model: ‘कमला’ जो अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए हर घर में बर्तन और झाड़ू – पोछा करती है, एक के बाद एक, बिना रुके – बिना थके. कमला जिसको एक दिन भी छुट्टी लेने का अधिकार नहीं है और जिस दिन वो काम पर नहीं आती उस दिन हर घर में मच जाता है घमासान।

Kamala A Domestic Help Turned Model by Designer Mandeep Nagi|फैशन डिज़ाइनर मनदीप नागी
फैशन डिज़ाइनर मनदीप नागी ने चुना एक अलग सा मॉडल और दिया उसको एक नाम “कमला”, मॉडल जो की नहीं है एक आर्डिनरी मॉडल। कमला आपके -हमारे आस पास हर दिन दिख जाती है हर रोज़ सुबह और शाम, किसी एक घर से निकलती हुई या किसी दूसरे घर में घुसती हुई.
तो फैशन डिज़ाइनर मनदीप नागी ने चुना अपने कलेक्शन के लिए एक घरेलू सहायिका (आम बोल चाल की भाषा में ‘एक कामवाली’) और उनका ये एक्सपेरिमेंट कर गया गज़ब का जादू और हर एक फ़ैशनिस्ता की ज़ुबान पर बस इसी एक मॉडल का नाम है और लोग प्रोफेशनल मॉडल्स को भूल ही गए हैं.
नहीं पता इस फोटो शूट के बाद दो बच्चों की माँ के जीवन में क्या बदलाव आएगा, नहीं पता कि अब ज़िंदगी किस और जाएगी लेकिन ये तय बात है कि इस एक फोटो शूट ने तोड़ दी एक अवधारणा कि मॉडल हमेशा एलिगेंट और हाई प्रोफाइल ही अच्छी लगती हैं. ये फोटोशूट बदलाव की एक अनोखी शुरुवात है।