लाइव न्यूज़ :

विश्वनाथ सचदेव का ब्लॉग: कालजयी कविताओं का संकीर्ण अर्थ न लगाएं

By विश्वनाथ सचदेव | Published: January 11, 2020 7:34 AM

आईआईटी कानपुर के छात्र और फिर जामिया मिलिया, दिल्ली के छात्र-छात्रएं तानाशाही रवैये के विरोध के इसी प्रतीक के माध्यम से अपनी बात उजागर कर रहे थे. असल में, फैज ने कुछ धार्मिक प्रतीकों के माध्यम से अपनी बात कही है. दुनिया जानती है कि फैज नास्तिक थे और धर्म-निपरेक्षता के झंडाबरदार भी. पर कविता में आए काबा, बुत, अल्लाह जैसे शब्द इन तत्वों को हिंदू-विरोधी लग रहे हैं.

Open in App

पिछली सदी के सातवें दशक के आखिर की बात है या आठवें दशक के शुरुआती दिनों की. पाकिस्तान और हिंदुस्तान के साझा शायर फैज अहमद फैज मुंबई आए थे एक मुशायरे में भाग लेने के लिए. फैज साहब को सुनने के लिए हम कुछ दोस्त मुंबई के रंगभवन में पहुंचे थे. देर रात तक चला था मुशायरा. इतनी देर तक कि चर्चगेट स्टेशन से रात की आखिरी लोकल गाड़ी भी जा चुकी थी, और फिर वह रात हमने समुद्र-किनारे मरीन ड्राइव पर फैज साहब की पंक्तियां गुनगुनाते हुए गुजारी थी.

आज उनकी ‘हम देखेंगे’ शीर्षक वाली कविता विवादों के केंद्र में है. आईआईटी, कानपुर के कुछ छात्रों ने ‘नागरिकता कानून’ के संदर्भ में चल रहे प्रदर्शन में इस प्रसिद्ध कविता के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त करनी चाही थीं. संस्थान के कुछ लोगों को पाकिस्तान में तानाशाही के खिलाफ लिखी इस कविता में ‘हिंदू-विरोध’ की गंध आ गई और एक समिति बिठा दी गई इस विश्व-प्रसिद्ध कविता के औचित्य पर निर्णय देने के लिए.  

पाकिस्तानी तानाशाह जनरल जिया उल हक ने फैज को उनके विचारों के लिए जेल में डाल दिया था. जेल में ही फैज ने लिखा था ‘लाजिम है कि हम भी देखेंगे, वो दिन जिसका वादा है/ जो लौह-ए-अजल में लिक्खा है/ जब जुल्मों-सितम के कोहे गिरां/रूई की तरह उड़ जाएंगे..’ यह कविता पाकिस्तान के तानाशाह को कैसे पसंद आती. इसको प्रतिबंधित कर दिया गया था. 1979 में लिखी गई यह कविता 1986 में दुनिया के सामने आई थी. 10 फरवरी का दिन था. फैज अहमद फैज का जन्मदिन मनाया था उनके प्रशंसकों ने. ‘फैज मेला’ कहा गया था इसे. लाहौर के आर्ट काउंसिल में लगा था यह मेला. पाकिस्तान की प्रसिद्ध गायिका इकबाल बानो जब मंच पर आईं तो उन्होंने काली साड़ी पहन रखी थी. और जब इकबाल बानो की आवाज गूंजी ‘लाजिम है कि हम भी देखेंगे..’ तो सभा में तालियों की गड़गड़ाहट थमने का नाम ही नहीं ले रही थी.

आईआईटी कानपुर के छात्र और फिर जामिया मिलिया, दिल्ली के छात्र-छात्रएं तानाशाही रवैये के विरोध के इसी प्रतीक के माध्यम से अपनी बात उजागर कर रहे थे. असल में, फैज ने कुछ धार्मिक प्रतीकों के माध्यम से अपनी बात कही है. दुनिया जानती है कि फैज नास्तिक थे और धर्म-निपरेक्षता के झंडाबरदार भी. पर कविता में आए काबा, बुत, अल्लाह जैसे शब्द इन तत्वों को हिंदू-विरोधी लग रहे हैं. कविता में कहा गया है, ‘जब अर्ज-ए-खुदा के काबे से/सब बुत उठवाये जाएंगे/हम अहले-सफा मरदूद-ए-हरम मसनद पे बिठाये जाएंगे/ सब ताज उछाले जाएंगे, सब तख्त गिराये जाएंगे/ बस नाम रहेगा अल्लाह का/ हम देखेंगे.’ मतलब साफ है, ‘जब खुदा के घर से झूठ के बुत उठाए जाएंगे, जब पवित्र स्थानों से हटाए गए हम जैसे लोगों को ऊंचे आसनों पर बिठाया जाएगा, जब ताज-तख्त मिट जाएंगे, सिर्फ ईश्वर का नाम रहेगा, हम देखेंगे.’

इसमें हिंदू-विरोध कहां से आ गया. बुतों का मतलब मंदिर की मूर्तियां कैसे हो गया? कविता प्रतीकों से समझी-समझाई जाती है.  फैज अहमद फैज जैसे कवि को शब्दों के आधार पर समझने की कोशिश वस्तुत: उन्हें गलत समझने की जिद ही है.

टॅग्स :फ़ैज़ अहमद फ़ैज़आईआईटी कानपुरइंडियाकला एवं संस्कृति
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपरमाणु युद्ध हुआ तो दुनिया में सिर्फ दो देशों में ही जीवन बचेगा, लगभग 5 अरब लोग मारे जाएंगे, होंगे ये भयावह प्रभाव, शोध में आया सामने

क्रिकेटIND vs BAN वॉर्म अप मैच की तारीख घोषित, जानें कब और कहां देखें मैच

भारतविदेश मंत्री जयशंकर ने बताई 'मोदी जी ने वार रुकवा दी पापा' के पीछे की असली कहानी, जानें पीएम ने युद्ध रोकने के लिए क्या किया

विश्वप्रमोद भार्गव का ब्लॉग: चाबहार बंदरगाह पर अमेरिका क्यों बेचैन?

क्राइम अलर्टब्लॉग: अपराधी लंबे समय तक नहीं बचता

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने टीएमसी पर संदेशखाली महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाने का आरोप लगाया

भारतझारखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना, कहा- इन्होंने भ्रष्टाचार से नोटों के अंबार खड़े किए

भारतBihar LS Elections 2024: मोदी के बिहार दौरे पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कसा तंज, कहा-प्रधानमंत्री को लालू यादव से मोह

भारतSwati Maliwal Assault Case: सीएम केजरीवाल के घर के CCTV का डीवीआर जब्त, दिल्ली पुलिस लैपटॉप भी ले गई साथ

भारतLok Sabha Elections 2024: "ये चुनाव 'राम भक्त' और 'राम द्रोहियों' के बीच है, जनता उन्हें सत्ता में लाएगी, जो राम को लेकर आये हैं", योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला