लाइव न्यूज़ :

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: भारत में दो क्रांतियों का होना जरूरी

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: October 21, 2020 14:04 IST

वर्तमान सरकार ने नई शिक्षा नीति बनाई है. उसमें कुछ सराहनीय मुद्दे हैं लेकिन वे लागू कैसे होंगे? हमारे बच्चे भारतीय भाषाओं के माध्यम से पढ़ेंगे लेकिन नौकरियां उन्हें अंग्रेजी के माध्यम से मिलेंगी. ऐसे में सिर्फ मजबूर लोग ही अपने बच्चों को बेकारी की खाई में ढकेलेंगे.

Open in App

भारत में दो क्रांतियों की तत्काल जरूरत है. इन दो क्रांतियों को करने के लिए सबसे पहले भारत को एक राष्ट्र बनाना होगा. भारत इस वक्त एक राष्ट्र नहीं है. वह ऊपर-ऊपर से एक राष्ट्र दिखता है लेकिन वास्तव में वह एक नहीं, दो राष्ट्र है. एक भारत है और दूसरा ‘इंडिया’ है.

इन दो राष्ट्रों में भारत का बंटना 1947 के भारत विभाजन से भी ज्यादा खतरनाक है. भारत और इंडिया के विभाजन का दोषी कौन नहीं है? दिल्ली में बनी अब तक की सभी सरकारें हैं, हमारी सभी पार्टियां हैं और सभी नेतागण हैं.

कौन-सी ऐसी प्रमुख पार्टी है, जो केंद्र या प्रदेशों में सत्तारूढ़ नहीं रही है लेकिन किसी ने भी आज तक शिक्षा और स्वास्थ्य में कोई बुनियादी परिवर्तन नहीं किया. सभी अपनी रेलें अंग्रेजों की बनाई पटरी पर ही चलाते रहे हैं.

वर्तमान सरकार ने नई शिक्षा नीति बनाई है. उसमें कुछ सराहनीय मुद्दे हैं लेकिन वे लागू कैसे होंगे? हमारे बच्चे भारतीय भाषाओं के माध्यम से पढ़ेंगे लेकिन नौकरियां उन्हें अंग्रेजी के माध्यम से मिलेंगी. सिर्फ मजबूर लोग ही अपने बच्चों को बेकारी की खाई में ढकेलेंगे. जो अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ेंगे, वे नौकरियों, रुतबे और माल-मत्ते पर कब्जा करेंगे.

ये ‘इंडिया’ के लोग होंगे. इनमें से जिसको भी मौका मिलेगा, वह विदेश भाग खड़ा होगा. जरूरी यह है कि सारे देश में शिक्षा की पद्धति एक समान हो.

नैतिक शिक्षा, व्यायाम और ब्रह्मचर्य पर जोर दिया जाए. गैर-सरकारी स्कूलों-कॉलेजों को खत्म नहीं किया जाए लेकिन उनमें और सरकारी स्कूल-कॉलेजों में कोई फर्क न हो. न फीस का, न माध्यम का और न ही गुणवत्ता का! सरकारी नौकरियों में से अंग्रेजी की अनिवार्यता समाप्त हो.

यही क्रांति स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्न में जरूरी है. चिकित्सा के मामले में भारत बहुत पिछड़ा हुआ है. इंडिया बहुत आगे है. इंडिया के लोग 25-25 लाख रु. खर्च करके कोरोना का इलाज करवा रहे हैं. लेकिन ग्रामीण, गरीब, दलित, आदिवासी लोगों को मामूली दवाइयां भी नसीब नहीं हैं. तो क्या करें? करें यह कि सभी गैर-सरकारी अस्पतालों पर कड़े कायदे लागू करें ताकि वे मरीजों से लूटपाट न कर सकें.

कई नेताओं और अफसरों ने मुझसे पूछा कि गैर-सरकारी अस्पतालों और स्कूलों पर ये प्रतिबंध लगाए जाएंगे तो शिक्षा और चिकित्सा का स्तर क्या गिर नहीं जाएगा? वे सरकारी अस्पतालों और स्कूलों की तरह निम्नस्तरीय नहीं हो जाएंगे?

इसका बेहद असरदार इलाज मैं यह सुझाता हूं कि राष्ट्रपति से लेकर नीचे तक सभी कर्मचारियों और चुने हुए जन-प्रतिनिधियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया जाए कि वे अपने बच्चों को सिर्फ सरकारी स्कूलों में ही पढ़ाएं और अपने परिवार का इलाज सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही कराएं. फिर देखें, रातोंरात भारत में शिक्षा और चिकित्सा में क्र ांति होती है या नहीं?

टॅग्स :इंडियानई शिक्षा नीति
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें