लाइव न्यूज़ :

हेमधर शर्मा ब्लॉग: अग्निपरीक्षा में जलता है कचरा और दमकता है कुंदन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 25, 2024 07:27 IST

समस्या यह है कि कोचिंग संस्थान अगर पढ़ाई में ढील देते हैं तो गलाकाट प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थियों के पिछड़ जाने का खतरा रहता है

Open in App

पुरानी कहानी है कि ईश्वर से एक किसान का दु:ख देखा नहीं गया और प्रगट होकर उससे वरदान मांगने को कहा. मौसमों की मार से त्रस्त उस किसान ने मांगा कि न तो अतिशय ठंडी पड़े न गर्मी, न सूखा आए न बाढ़. मौसम हमेशा सुहावना बना रहे, जिससे फसल अच्छी हो. भगवान ने तथास्तु कहा और उस साल ऐसी फसल लहलहाई जैसी पहले कभी देखने को नहीं मिली थी.

किसान की खुशी का पारावार नहीं था. लेकिन जब फसल पकी तो उसने देखा कि बालियों में दाने ही नहीं थे! और तब किसान ने फिर से ईश्वर को याद किया तो उन्होंने बताया कि अनुकूल मौसम से फसल लहलहा सकती है लेकिन वह उपजाऊ तो विपरीत मौसमों को झेलकर ही बनती है.

वर्ष 2009 में सरकार से भी छात्रों का दु:ख देखा नहीं गया था और उसने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ के अंतर्गत आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को परीक्षा से भयमुक्त कर दिया अर्थात वे परीक्षा में पास हुए बिना भी अगली कक्षा में प्रमोट हो सकते थे. लेकिन परीक्षा कोई आसमान से टपकी वस्तु तो है नहीं, वह तो विद्यार्थी द्वारा साल भर की गई मेहनत का मूल्यांकन मात्र है. और स्व-अनुशासन तो कई बार हम बड़ों के भीतर भी नहीं आता, फिर बच्चों से कैसे अपेक्षा कर सकते हैं कि वे बिना परीक्षा के डर के भी पढ़ाई में खेल की तरह मन लगाएंगे!(शांतिनिकेतन का निर्माण करने वाले गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जैसे स्वप्नद्रष्टा तो युगों में एक बार ही होते हैं, जिन्होंने शिक्षा को प्रकृति के बीच ले जाकर आनंद की वस्तु बना दिया था).

नतीजतन शिक्षा के गिरते स्तर को देखते हुए सरकार ने पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को फेल होने के बाद भी अगली कक्षा में प्रमोट करने के फैसले को अब वापस ले लिया है.

छात्रों का चरम सीमा तक तनावग्रस्त होना कोई नई बात नहीं रह गई है. प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी का हब बन चुके कोटा से विद्यार्थियों के तनाव में आकर आत्महत्या करने की खबरें आए दिन आती रहती हैं. समस्या यह है कि कोचिंग संस्थान अगर पढ़ाई में ढील देते हैं तो गलाकाट प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थियों के पिछड़ जाने का खतरा रहता है और कड़ाई करते हैं तो तनाव नहीं सह पाकर उनके अतिवादी कदम उठा लेने का. तो क्या वीणा के तारों की तरह हमें भी ऐसा संतुलन बनाने की कोशिश करनी चाहिए कि तार इतना भी ढीला न हो कि सुर ही न निकले और इतना कसाव भी न हो कि टूट ही जाए!इस समस्या का हल हमें अपने पूर्वजों की सीख में भी मिल सकता है. कबीरदास जी सदियों पहले कह गए हैं कि ‘‘गुरु कुम्हार शिष कुम्भ है, गढ़ि-गढ़ि काढ़ै खोट। अन्तर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट।।’’ बाल्यकाल भी कच्चे घड़े की तरह ही होता है, जो हल्के प्रहार से भी टूट सकता है. लेकिन बिना गढ़े कमियां भी तो दूर नहीं हो सकतीं! इसीलिए गुरु एक हाथ से भीतर से सहारा देते हैं और दूसरे हाथ से बाहर से चोट करते हैं. आज शायद हम बच्चों को भीतर से सहारा देना भूल गए हैं, इसीलिए बाहर की हल्की-सी भी चोट वे बर्दाश्त नहीं कर पाते!हमें समझना होगा कि बच्चों को कसौटी पर कसने से बचाने में उनकी भलाई नहीं है. इसकी बजाय संस्कार देकर हम उन्हें इतना खरा सोना बनाएं कि आग में तप कर वे कुंदन की तरह और भी दमकें, न कि कचरे की तरह जल कर भस्म हो जाएं. क्या हम उन्हें भीतर से सहारा देकर बाहर से तपाने को तैयार हैं? चीन में भविष्य के एथलीटों को बचपन से ही तपाया जाता है, जिससे वे ओलंपिक में पदकों की बरसात करते हैं. अगर वे निर्दय तरीका अपना कर इतना कुछ हासिल कर सकते हैं तो हम सहृदय तरीके से क्या नहीं पा सकते?

टॅग्स :School EducationएजुकेशनEducation
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार के सरकारी स्कूलों में सामने आ रहा है गैस सिलेंडर घोटाला, राज्य के 22,838 स्कूलों ने नहीं लौटाए आईओसी को 45,860 सिलेंडर

भारतBihar Board Exam 2026 date sheet: बिहार बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, इंटर 2 फरवरी से, दसवीं की 17 फरवरी से होगी परीक्षा

भारतChhattisgarh: होमवर्क न पूरा होने पर महिला टीचर की क्रूरता, 4 साल के मासूम को पेड़ से लटकाया

भारतविद्यार्थियों की आत्महत्या में सब को पीछे छोड़ता महाराष्ट्र

कारोबारऐसी शिक्षा चाहते हैं जो करियर बनाने में सहायक हो?, 97 प्रतिशत भारतीय छात्र ने अध्ययन में किया खुलासा, विदेश में अध्ययन करने के लिए रोजगार, कार्य अनुभव और कौशल आवश्यक

भारत अधिक खबरें

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती