लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: सरदार पटेल और पंडित नेहरू : रिश्तों की धूप-छांव

By अरविंद कुमार | Published: October 31, 2023 11:13 AM

नेहरूजी की गांधीजी और सरदार पटेल से पहली मुलाकात 1916 में लखनऊ कांग्रेस अधिवेशन में हुई थी, जिसमें लोकमान्य तिलक समेत उस दौर के सारे दिग्गज नायक पधारे थे और कांग्रेस में एकता का एक नया दौर दिखा था। तब से आखिरी सांस तक उनका रिश्ता बना रहा।

Open in App
ठळक मुद्देसरदार पटेल और नेहरू के बीच एक अनूठा प्रगाढ़ रिश्ता थासरदार पटेल से नेहरूजी उम्र में 14 साल छोटे थेनेहरूजी की गांधीजी और सरदार पटेल से पहली मुलाकात 1916 में लखनऊ कांग्रेस अधिवेशन में हुई थी

सरदार पटेल की जयंती या पुण्यतिथि आती है तो उनके और पंडित जवाहरलाल नेहरू के रिश्तों के लेकर तमाम किस्से कहानियां तैरने लगती हैं। कुछ विशुद्ध गपोड़बाजी होती है तो कुछ जानबूझ कर फैलाई जा रही अफवाहों का हिस्सा। पर हकीकत यह है कि सरदार पटेल और नेहरू के बीच एक अनूठा प्रगाढ़ रिश्ता था। वो रिश्ता शायद आज की राजनीति में बिरले नेताओं के बीच ही देखने को मिल सकता है।

नेहरूजी की गांधीजी और सरदार पटेल से पहली मुलाकात 1916 में लखनऊ कांग्रेस अधिवेशन में हुई थी, जिसमें लोकमान्य तिलक समेत उस दौर के सारे दिग्गज नायक पधारे थे और कांग्रेस में एकता का एक नया दौर दिखा था। तब से आखिरी सांस तक उनका रिश्ता बना रहा। सरदार पटेल से नेहरूजी उम्र में 14 साल छोटे थे। उनके मन में पंडित नेहरू के प्रति अपार स्नेह भरा था। इसीलिए 7 मार्च 1937 को जब गुजरात विद्यापीठ में स्नातक सम्मेलन में यह बात उठी कि पंडित जवाहरलाल नेहरू को प्रांतीय चुनाव के प्रचार के लिए गुजरात बुलाया जाए तो पटेलजी ने ऐतराज किया।

उन्होंने कहा कि उनको हम गुजरात में वोटों की भीख मांगने नहीं बुलाएंगे। यह लज्जा की बात होगी। हम उनको तब बुलाएंगे जब चुनावों में गुजरात विजयी बन कर कांग्रेस के प्रति अपनी वफादारी साबित कर देगा। तब फूल और हृदय बिछाकर हम नेहरू की अगवानी करेंगे। 1949 में सरदार पटेल ने नेहरूजी के जन्मदिन पर लिखे आशीष पत्र में इस बात को स्वीकारा था कि “कुछ स्वार्थ प्रेरित लोगों ने हमारे विषय में भ्रांतियां फैलाने का यत्न किया है और कुछ भोले व्यक्ति उन पर विश्वास भी कर लेते हैं, लेकिन वास्तव में हम लोग आजीवन सहकारियों और बंधुओं की भांति साथ काम करते रहे हैं।

अवसर की मांग के अनुसार हमने परस्पर एक-दूसरे के दृष्टिकोण के अनुसार अपने को बदला है और एक दूसरे के मता-मत का हमेशा सम्मान किया है, जैसा कि गहरा विश्वास होने पर ही किया जा सकता है। पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी धन से नेताओं की मूर्तियां लगाने के विरोधी थे। पर उन्होंने खुद दिल्ली में संसद मार्ग पर 20 सितंबर 1963 को सरदार पटेल की प्रतिमा बनवाई और उसका उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति राधाकृष्णन से कराया।

उस मूर्ति पर नेहरू का दिया शब्द अंकित है- भारत की एकता के संस्थापक। जवाहरलाल नेहरू ने अपनी इकलौती बेटी को अपने जीवनकाल में कभी सांसद नहीं बनाया था, पर सरदार पटेल की बेटी मणिबेन और बेटे डाह्याभाई पटेल को सांसद बनाया। 1961 में गुजरात में भावनगर में कांग्रेस महाधिवेशन स्थल का नाम सरदार नगर रखा गया। इस बाबत अक्तूबर 1960 में हुए फैसले में नेहरू शामिल थे। ऐसे बहुत सारे प्रसंग हैं जो पंडित नेहरू और सरदार पटेल के संबंधों की आत्मीयता को उजागर करते हैं।

टॅग्स :Pandit Jawaharlal Nehruकांग्रेसमहात्मा गाँधीCongressMahatma Gandhi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "ये चुनाव 'राम भक्त' और 'राम द्रोहियों' के बीच है, जनता उन्हें सत्ता में लाएगी, जो राम को लेकर आये हैं", योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा 'आप' को कुचलने के लिए 'ऑपरेशन झाड़ू' चला रही है, पार्टी के बैंक खाते भी बंद कराएगी" अरविंद केजरीवाल का बेहद तीखा हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: 'वायनाड से भागकर रायबरेली गए, सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है' , पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदी के 'सांप्रदायिक' प्रचार और गैर-जिम्मेदाराना भाषण पर चुनावी आयोग की चुप्पी हैरान कर देने वाला है", एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आयोग पर साधा निशाना

भारतLok Sabha Elections 2024: "मनोज तिवारी हार रहे हैं, इसलिए मेरे खिलाफ अफवाह फैलाकर हमला करवा रहे हैं" इंडिया गठबंघन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने कहा

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections: आगे बढ़ें और मतदान अधिकार को बढ़ावा दें, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें..., शाहरुख और सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा...

भारतSwati Maliwal case: 'आप' ने 13 मई को पीसीआर कॉल डिटेल्स लीक करने में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती है', जयराम रमेश ने किया दावा

भारत20 मई से संसद की सुरक्षा पूरी तरह होगी CISF के हवाले होगी, 3,317 जवान रहेंगे मुस्तैद, 'ब्लैक कैट' कमांडो के साथ प्रशिक्षण लिया

भारतLok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने टीएमसी पर संदेशखाली महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाने का आरोप लगाया