लाइव न्यूज़ :

देश के युवाओं का आइकन बन गए नीरज चोपड़ा

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: August 29, 2023 12:04 IST

नीरज के पिछले प्रदर्शनों को देखें तो लगता है उनकी भुजाओं को शायद कुदरती वरदान प्राप्त है। नीरज जब भी वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता में उतरे, उन्होंने भारत को पोडियम पर जगह दिलाई। तिरंगे को आसमान छूने का मौका दिया। ऐसा ही कुछ अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स के साथ था। तैराकी की दुनिया का एक करिश्मा माने गए फेल्प्स तरणताल में जब भी कूदे, स्वर्ण पदक लेकर ही निकले।

Open in App

सहस्राब्दियों से शस्त्र के रूप में पहचान बना चुका भाला नीरज चोपड़ा के हाथ में आते ही भारत के भाल में स्वर्णिम अध्याय लिख देता है। ढाई मीटर लंबा भाला नीरज छह प्रयासों में फेंकते हैं और सबसे लंबे अंतर पर जिस जगह जमीन को वह छूता है वहां ‘गोल्ड’ लिखा होता है। 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेल और फिर जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण जीत चुके नीरज के करियर का सूरज टोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्णिम अध्याय लिखने के बाद और भी तेजस्वी हो गया।

रविवार रात को बुडापेस्ट (हंगरी) में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने 88.17 मीटर भाला फेंककर अपने स्वर्ण पदकों की फेहरिस्त को और बड़ा कर दिया। खेल दिवस के कुछ घंटे पहले ही नीरज चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप में पीला पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने। बृहस्पतिवार को बाकू में 18 साल के रमेशबाबू प्रज्ञाननंदा की फिडे विश्वकप शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल में नार्वे के मैग्नस कार्लसन से हार और चुनाव समय पर नहीं कराने और कुछ अन्य अप्रिय कारणों से भारतीय कुश्ती महासंघ के यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा निलंबन से भारतीय खेल प्रेमियों में पसरी गहरी निराशा को नीरज के स्वर्ण पदक ने खत्म कर दिया।

नीरज के पिछले प्रदर्शनों को देखें तो लगता है उनकी भुजाओं को शायद कुदरती वरदान प्राप्त है। नीरज जब भी वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता में उतरे, उन्होंने भारत को पोडियम पर जगह दिलाई। तिरंगे को आसमान छूने का मौका दिया। ऐसा ही कुछ अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स के साथ था। तैराकी की दुनिया का एक करिश्मा माने गए फेल्प्स तरणताल में जब भी कूदे, स्वर्ण पदक लेकर ही निकले। पांच ओलंपिक में कुल 28 पदकों ने फेल्प्स को खेल महाकुंभ के इतिहास का सबसे आदर्श और बेहतरीन एथलीट बना दिया है। फेल्प्स की तैरने की अपार क्षमताओं को देख उनके फेफड़ों की जांच की गई थी तो पता चला था कि वे सामान्य से बड़े आकार के हैं, जिससे रक्त में ऑक्सीजन का मिश्रण आम आदमियों के मुकाबले ज्यादा होता था। इससे फेल्प्स की तैरने की क्षमता बढ़ जाती थी। प्राकृतिक कारण जो भी रहा हो लेकिन इस असामान्य तैराक की उपलब्धियों को कम करके नहीं आंका जा सकता।

नीरज को फेल्प्स की तरह सफल होने में अभी काफी वक्त लगेगा लेकिन असंदिग्ध रूप से मौजूदा दौर में वह भारत के सर्वश्रेष्ठ एथलीट हैं। 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के खांदरा में जन्मे नीरज आज भारतीय युवाओं के लिए ‘आइकन’ बनने की काबिलियत रखते हैं। नीरज चोपड़ा हों चाहे प्रज्ञाननंदा, दोनों को भारतीय युवाओं का ‘आइकन’ बनना ही चाहिए। भारत आज दुनिया में सबसे युवा देश कहलाने की योग्यता रखता है। आज भारतीयों की औसत आयु 28 वर्ष है जो चीन से 10 और जर्मनी से 19 साल कम है। ऐसी युवा शक्ति को आज सहेजने की जरूरत है।

युवाओं में मौजूद रचनात्मकताओं को अवसर देना सबसे बड़ी चुनौती है। लेकिन जब तरुणाई विध्वंसक रूप अख्तियार कर लेती है तो गहरी चोट लगती है। नशे की आदतें युवाओं को बिगाड़ रही हैं। खिलाड़ी, फौजी या फिर एक अच्छा संस्कारित सामान्य इंसान बनने के बजाय युवाओं को नकारात्मक हरकतें करते देख दर्द होता है। नीरज चोपड़ा हों, चाहे प्रज्ञाननंदा, उनकी लगन और मेहनत युवा पीढ़ी के लिए नजीर बन सकती है।

टॅग्स :नीरज चोपड़ाएथलेटिक्स
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWorld Championships: नीरज चोपड़ा 8वें स्थान पर रहे, 7 साल में पहली बार पदक से चूके

भारतIndia-Pakistan no-handshake row: क्या नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम एशिया कप विवाद से रहेंगे अछूते?

भारतइस वजह से  डायमंड लीग फाइनल हारे नीरज चोपड़ा, कहा- 21 दिन बाद विश्व चैम्पियनशिप, दिखाएंगे जलवा

विश्वसिलेसिया डायमंड लीगः 365 दिन बाद आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, 16 अगस्त को मुकाबला

भारतOstrava Golden Spike 2025: 85.29 मीटर थ्रो?, गोल्डन स्पाइक मीट में पहली बार उतरे और जीता गोल्ड

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील