कृषि स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की जरूरत
By ऋषभ मिश्रा | Updated: January 13, 2025 06:44 IST2025-01-13T06:44:31+5:302025-01-13T06:44:38+5:30
कोल्ड स्टोरेज फल, सब्जियां, दूध या अन्य खाद्य पदार्थों को लंबे समय तक गुणवत्ता के साथ सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक होते हैं.

कृषि स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने की जरूरत
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट में यह सामने आया है कि महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से बाहर हो गई है. इसके परिणामवरूप खाद्य सामग्री के दामों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है. अक्तूबर माह में खुदरा महंगाई 6.2 प्रतिशत तक पहुंच गई, जो 14 महीने का उच्चतम स्तर था. सब्जियों की कीमतों में तेजी से महंगाई बढ़ी है. बढ़ती महंगाई की वजह तीन खास वस्तुओं- टमाटर, प्याज और आलू को बताया जा रहा है.
भारत में कृषि क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यहां की कुल आबादी का लगभग 65 प्रतिशत हिस्सा कृषि से जुड़ा हुआ है. अधिकतर छोटे किसान अपनी फसलें उत्पादन के बाद तुरंत बेचने के लिए मजबूर हो जाते हैं. यह स्थिति उन्हें अक्सर अनचाहे दामों पर फसल बेचने के लिए मजबूर करती है, क्योंकि बाजार में मांग और आपूर्ति का असंतुलन होता है. इसका परिणाम कालाबाजारी और मुनाफाखोरी के रूप में सामने आता है, जिससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि हो जाती है.
इस स्थिति से निपटने के लिए कृषि ‘स्टार्टअप्स’ को बढ़ावा देना आवश्यक है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में ‘कोल्ड स्टोरेज’ की सुविधाओं की बढ़ोत्तरी से न केवल किसानों को अपनी फसलें सुरक्षित रखने का मौका मिलेगा बल्कि इससे खाद्य पदार्थों की कीमतों पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा.
कोल्ड स्टोरेज किसानों व व्यापारियों के लिए लाभकारी हो सकता है क्योंकि यह उनकी फसलों को लंबे समय तक ताजगी और गुणवत्ता के साथ सुरक्षित रख सकता है. अगर कोल्ड स्टोरेज जैसी संरचनाओं का जाल बिछाया जाए तो फसलें अधिक समय तक सुरक्षित रह सकती हैं और उनकी आपूर्ति में असंतुलन भी कम हो सकता है. कोल्ड स्टोरेज फल, सब्जियां, दूध या अन्य खाद्य पदार्थों को लंबे समय तक गुणवत्ता के साथ सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक होते हैं.
कृषि आधारित स्टार्टअप्स हेतु ग्रामीण क्षेत्र में निवेश के लिए काफी संभावनाएं हैं.
कोल्ड स्टोरेज, कृषि विपणन और खाद्य प्रसंस्करण में नवाचार से किसानों का लाभ बढ़ाया जा सकता है. साथ ही किसानों के लिए उपयुक्त बाजारों का निर्माण और कृषि उत्पादों के भंडारण के लिए ठोस आधारभूत संरचनाएं तैयार करने की जरूरत है. महंगाई के इस दौर में खाद्य पदार्थों की कीमतों में उतार-चढ़ाव कोई नई बात नहीं है.
लेकिन इसे नियंत्रित करने के लिए कोल्ड स्टोरेज स्टार्टअप्स की दिशा में कदम बढ़ाने की आवश्यकता है. कृषि क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहन देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है.