लाइव न्यूज़ :

Manipur: राष्ट्रपति शासन से आखिर क्या बदल जाएगा?

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: February 15, 2025 08:46 IST

मणिपुर निरंतर जलता रहा. महिलाएं निर्वस्त्र की जाती रहीं, लोगों की हत्याएं होती रहीं, पुलिस के साथ जनजातीय समूह का संघर्ष चलता रहा लेकिन हकीकत यही है कि सरकार ने कुछ नहीं किया.

Open in App

21 महीने बहुत लंबा समय होता है! और खासकर जब जातीय हिंसा की ज्वाला में झुलस रहे मणिपुर जैसे राज्य की बात हो तो यह और भी लंबा प्रतीत होता है. जमाना कहता रहा कि मैतेई और कुकी समुदाय के बीच की ज्वाला के दावानल बन जाने का बहुत बड़ा कारण मुख्यमंत्री के रूप में एन. बीरेन सिंह की नीतियां रहीं. उन्हें पद से हटाने की मांग उठती रही. यहां तक कि भाजपा विधायक दल के भीतर भी मुख्यमंत्री के धार्मिक नजरिए को लेकर आक्रोश पैदा होता रहा. कई विधायक दिल्ली भी गुहार लगा आए लेकिन भारतीय जनता पार्टी का शिखर नेतृत्व ढाल बनकर एन. बीरेन सिंह के साथ खड़ा रहा. 

इधर मणिपुर निरंतर जलता रहा. महिलाएं निर्वस्त्र की जाती रहीं, लोगों की हत्याएं होती रहीं, पुलिस के साथ जनजातीय समूह का संघर्ष चलता रहा लेकिन हकीकत यही है कि सरकार ने कुछ नहीं किया. प्रशासनिक सख्ती भी काम नहीं आई. इस बीच यह प्रचारित करने की कोशिश भी की गई कि भारत विरोधी ताकतें इस संघर्ष में षड्यंत्र रच रही हैं. यह बात सही भी हो सकती है क्योंकि पूर्वोत्तर के राज्यों के असंतुष्टों को चीन से परोक्ष और अपरोक्ष रूप से सहायता मिलती रही है. 

मणिपुर में हिंसा के दौरान मिलने वाले हथियार इसके प्रमाण हैं. जिस तरह से वहां के गुटों ने अर्धसैनिक बलों पर हमले किए हैं या जवाब दिया है, उससे साफ लगता है कि कोई इन्हें हथियारों की ट्रेनिंग दे रहा है. लेकिन इस सबके बीच सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि मणिपुर जला ही क्यों? यदि हम अपना घर ठीक रख पाते तो किसी पड़ोसी को षड्यंत्र का जाल बिछाने का मौका नहीं मिलता. ये मौका हमने ही दिया है. 

यदि समय रहते एन. बीरेन सिंह को चलता कर दिया जाता तो कुकी समुदाय काफी हद तक शांत हो जाता. जब मामला हाथ से निकल गया और दिल्ली दरबार को लगा कि विधानसभा की बैठक के दौरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ सकता है और भाजपा के कुछ विधायक ही साथ छोड़ सकते हैं तो सरकार गिर जाएगी, इसलिए मुख्यमंत्री का इस्तीफा ले लिया. 

वर्ष 2022 में जब भाजपा ने मणिपुर में सरकार बनाई थी तब 60 सदस्यीय विधानसभा में उसके पास 32 विधायक थे. कुछ महीने बाद जनता दल यूनाइटेड के 6 में से 5 विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे. इस तरह भाजपा की संख्या हो गई 37. इसके बावजूद यदि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा है तो साफ है कि भाजपा के भीतर गंभीर टूटन की स्थिति है. 

दरअसल भाजपा में भी कई कुकी विधायक हैं जो एन. बीरेन के किसी समर्थक मैतेई को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं देखना चाहते हैं. संबित पात्रा कई दिनों तक कोशिश करते रहे लेकिन किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई. संभवत: यह पहली बार है जब किसी राज्य में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल में इतनी बड़ी दरार दिख रही है कि वह किसी को नेता न चुन पाए. 

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अलाकमान ने राष्ट्रपति शासन का रास्ता चुना. लेकिन सवाल यह है कि राष्ट्रपति शासन के दौरान क्या मणिपुर के जख्म पर कोई मरहम लगाएगा? आज जरूरत इसी बात की है कि कोई मणिपुर के लोगों को भरोसा दिलाए कि उनके जख्म को हम अपना जख्म समझते हैं और भविष्य में ऐसी कोई हरकत नहीं होगी. मणिपुर को संभालना बहुत जरूरी है. कोई शांति का कितना भी दावा करे, हकीकत यह है कि पूर्वोत्तर आज भी बारूद के ढेर पर बैठा है.

टॅग्स :मणिपुरBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की