लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के संकेत?, 65 निवर्तमान विधायकों और बड़े नेताओं का हारना सामान्य नहीं

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: November 25, 2024 05:47 IST

Maharashtra Election Results 2024 Updates: 288 सीटों वाली विधानसभा में कोई ऐसा परिक्षेत्र नहीं है, जहां महागठबंधन को सफलता नहीं मिल पाई हो. करीब 65 निवर्तमान विधायकों और अनेक बड़े नेताओं का हारना सामान्य नहीं है.

Open in App
ठळक मुद्देहरियाणा विधानसभा चुनाव की तरह ही जनता का फैसला अनुमानों से कहीं परे सामने आया.राजनीतिक घरानों के सदस्यों को भी पराजय का मुंह देखने के लिए मजबूर होना अचानक नहीं हुआ.लोकसभा चुनाव में एक निर्दलीय के साथ 31 सीटें जीतने वाली महाविकास आघाड़ी केवल 46 सीटों पर ही अटक गई.

Maharashtra Election Results 2024 Updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य के सत्ताधारी गठबंधन महागठबंधन ने अपनी अप्रत्याशित जीत दर्ज कर जहां अपने समर्थकों को खुश कर दिया है, वहीं दूसरी ओर उसके आलोचकों को यह विजय गले नहीं उतर रही है. इसकी सीधी वजह यही है कि जिस तरह और जिस स्तर पर जाकर सत्ताधारियों के खिलाफ प्रचार किया गया था, उससे एकतरफा नतीजों की उम्मीद तो एक्जिट पोल्स तक को नहीं थी. किंतु हरियाणा विधानसभा चुनाव की तरह ही जनता का फैसला अनुमानों से कहीं परे सामने आया.

इनमें राज्य की 288 सीटों वाली विधानसभा में कोई ऐसा परिक्षेत्र नहीं है, जहां महागठबंधन को सफलता नहीं मिल पाई हो. करीब 65 निवर्तमान विधायकों और अनेक बड़े नेताओं का हारना सामान्य नहीं है. यही नहीं, राज्य के राजनीतिक घरानों के सदस्यों को भी पराजय का मुंह देखने के लिए मजबूर होना अचानक नहीं हुआ.

लोकसभा चुनाव में एक निर्दलीय के साथ 31 सीटें जीतने वाली महाविकास आघाड़ी केवल 46 सीटों पर ही अटक गई. वहीं, 17 लोकसभा सीट जीतने वाला महागठबंधन 230 सीटों तक पहुंच गया. यह साफ करता है कि लोकसभा चुनाव से बना माहौल आघाड़ी बरकरार नहीं रख पाई. उसे अपने कार्य को जितना विस्तार देना था, उसने नहीं दिया और जमीनी आधार कमजोर होने से अनेक स्थानों पर बहुत कम मतों से पराजय का सामना करना पड़ा. वहीं महागठबंधन ने अपनी हार से सीख लेकर अपनी जड़ों को मजबूत करने के लिए प्रयास किए, जिनके नतीजे सामने हैं.

अब सफलता के साथ आगे बढ़ने की नई राह बन चली है, जिस पर मतदाताओं की अपेक्षाओंं का अनंत सिलसिला मिलने की संभावना है. राज्य सरकार ने सीधे आर्थिक लाभ पहुंचाने की योजनाएं चुनावी फार्मूले के रूप में तैयार तो की थीं, लेकिन तिजोरी की हालत को देखते हुए उन्हें बनाए रखना कठिन कार्य है.

इसी प्रकार किसानों की पैदावार हो या बेरोजगारी का मुद्दा और उनसे आगे आरक्षण की मांग से निपटना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि बड़े बहुमत से बनने वाली सरकार की निर्णय क्षमता बढ़ जाती है, किंतु आम सहमति से किसी भी नतीजे पर पहुंचना ही सरकार का प्रयास होना चाहिए. फिलहाल खुशियों के साथ राज्य की अपनी चिंताएं हैं, जिन पर समाधान अपेक्षित है.

चुनावी हार-जीत के बाद सरकार का वास्तविकता के धरातल पर असली मंत्र सबका साथ और सबका विकास ही होना चाहिए, क्योंकि इतने बड़े बहुमत के आगे बहुत से विरोधी बौने भी नजर आ सकते हैं. महाराष्ट्र में विकास की अनंत संभावनाएं हैं, जिन्हें स्वच्छ और ईमानदार सरकार के माध्यम से प्रत्यक्ष बनाया जा सकता है.

अनेक समस्याएं जैसे पानी, कृषि उपज के लिए आवश्यक कारगर नीतियां बनाकर राज्य की बड़ी आबादी को राहत पहुंचाई जा सकती है. फिलहाल राज्य के मतदाता ने ढाई साल की सरकार के कामकाज को देखकर अगले पांच साल के लिए अपना मत दिया है, जिसे विचार और विकास की अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहिए. तभी इस बंपर जीत के सही मायने निकाले जा सकते हैं.  

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2024महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024एकनाथ शिंदेदेवेंद्र फड़नवीसउद्धव ठाकरे सरकारउद्धव ठाकरेशरद पवारअजित पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारतLadki Bahin Yojana: सीएम फडणवीस के प्रति वफादार रहिए बहना?, भाजपा नेता जयकुमार गोरे ने कहा- आपको अपने पतियों से 100 रुपये भी नहीं मिलते होंगे लेकिन मुख्यमंत्री...

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई