लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: नैतिकता के अभाव में समाज को खोखला करता जा रहा है भ्रष्टाचार

By गिरीश्वर मिश्र | Updated: September 15, 2022 12:25 IST

भ्रष्टाचार आज के दौर में घर, परिवार, निजी और सरकारी संस्थाओं में हर कहीं फैलता जा रहा है और इसका परिणाम जन, जीवन और धन की हानि के रूप में दिख भी रहा है.

Open in App

टीवी पर नोएडा में सुपरटेक के बहुमंजिले ट्विन टावरों के गिराने और उससे उड़ते धूल-धुआं के भयावह दृश्य दिखाने के कुछ समय बाद उसके निर्माता का बयान आ रहा था कि उन्होंने सब कुछ बाकायदा यानी नियम कानून से किया था और हर कदम पर जरूरी अनुमति भी ली थी. करीब 800 करोड़ रुपयों की लागत की यह संपत्ति थी जिसे सिर्फ 10 सेकंड में जमींदोज कर दिया गया. 

वहां आसपास रहने वाले राहत की सांस ले रहे हैं कि सालों से ठहरी धूप और हवा उन तक पहुंच सकेगी. निश्चय ही यह एक काबिलेगौर घटना है जो भ्रष्टाचार होने और उस पर लगाम लगाने, इन दोनों ही पक्षों पर रोशनी डालती है. खबरों में यह भी बताया गया कि सालों से चलते इस पूरे मामले में काफी बड़ी संख्या में अधिकारी संलिप्त रहे थे पर तीन के निलंबन के सिवा शेष पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. 

उत्तर प्रदेश के मंत्री का बयान था कि जांच के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी. कुल मिला कर यह पूरा घटनाचक्र भारत में भ्रष्टाचार की व्यापक उपस्थिति के ऊपर बहुत कुछ कहता है.

देश में भ्रष्टाचार-निरोधी उपाय कमजोर और समय-साध्य होने के कारण इतने लचर हैं कि उनका ज्यादा असर नहीं पड़ता. इसी साल पंद्रह अगस्त के दिन लाल किले से बोलते हुए प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार की समस्या की विकरालता की ओर देशवासियों का ध्यान दिलाया था. यह दु:खद है कि आज प्रतिदिन के समाचारों में किस्म -किस्म के भ्रष्टाचारों की घटनाओं की ही संख्या सर्वाधिक होती है. 

अब भ्रष्टाचार घर, परिवार, निजी और सरकारी संस्थाओं में हर कहीं फैलता जा रहा है और इसका परिणाम जन, जीवन और धन की हानि के रूप में दिख रहा है. इससे सामाजिक जीवन विषाक्त और खोखला होता जा रहा है. आर्थिक लोभ के चलते अधिकाधिक कमाई करने के लिए नीचे से लेकर ऊपर तक लोग भरोसे, विश्वास और जिम्मेदारी को दांव पर लगा रहे हैं. 

पश्चिम बंगाल और झारखंड में जिस तरह शासन के उच्च स्तर पर गहन भ्रष्टाचार के तथ्य निकल कर सामने आए हैं वह आम आदमी के भरोसे को तोड़ने वाला है. आर्थिक अपराध करने वाले बैंकों के साथ किस तरह हजारों करोड़ की धोखाधड़ी  कर विदेश भागते रहे हैं यह बात कहीं न कहीं व्यवस्था में कमियों की ओर ध्यान आकृष्ट करती है.

आज चारों ओर धर्म का लोप हो रहा है और उसके दुष्परिणाम भी भ्रष्टाचार के रूप में दिख रहे हैं. धर्म से हीन व्यक्ति को पशु कहा गया है. भौतिक साधन और सुविधा अंतत: सीमित होती है. सीमाओं के अतिक्रमण की इच्छा करते हुए लोभ की चकाचौंध विनाशकारी है. आचार अर्थात् परस्पर उचित व्यवहार करना ही श्रेयस्कर है. धर्म में ही निजी कल्याण और लोक हित संभव है.

टॅग्स :नॉएडाझारखंडपश्चिम बंगाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘भाजपा ‘सर-सर’ बोल कर जितना भी चीखे ,पश्चिम बंगाल में ‘मैडम’ के सामने कुछ नहीं?, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने एसआईआर को लेकर कसा तंज, वीडियो

क्राइम अलर्टखाना नहीं बनाई हो, पत्नी निशा शर्मा ने किया मना तो पति संजय ने साड़ी से गला घोंटकर हत्या की और शव को झाड़ियों में फेंका, सबूत छिपाने के लिए साड़ी जलाया

ज़रा हटके27,50,000 रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर मर्सिडीज कार के लिए खरीदा 0001 नंबर

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट सुपर लीग शेयडूल जारी, 8 टीम में टक्कर, 12 दिसंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला

बॉलीवुड चुस्कीकौन थे कल्याण चटर्जी?, 400 से अधिक फिल्मों में काम किया

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर और दक्षिण भारत के मध्य एकता के सेतु सुब्रमण्यम भारती

भारतक्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड? जानें क्या है इसका फायदा और डाउनलोड करने का तरीका

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया