लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: पीएम मोदी ने आखिर अमित शाह को फिर क्यों यूपी में सौंपी 403 में से 300 सीटें जिताने की जिम्मेदारी?

By हरीश गुप्ता | Updated: February 3, 2022 10:17 IST

इस साल जुलाई में देश में राष्ट्रपति चुनाव होना है। ऐसे में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का असर स पर साफ तौर पर होगा। खासकर उत्तर प्रदेश में सत्ता पर कौन काबिज होता है, ये देखना अहम होगा।

Open in App

जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे राष्ट्रीय राजनीति पर असर डालेंगे, तो किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. चुनावी बयानबाजी मानकर बयान को काफी हद तक नजरअंदाज कर दिया गया था. लेकिन जो लोग अमित शाह को करीब से जानते हैं, उनका कहना है कि वे सिर्फ बातें करने के लिए नहीं जाने जाते बल्कि काम करने में विश्वास रखते हैं. 

उनके प्रशंसक भले ही उन्हें ‘चाणक्य’ कहते हों, लेकिन उनके विरोधियों का कहना है कि उनकी एकमात्र ताकत यह है कि वे प्रधानमंत्री के विश्वासपात्र हैं. उन्हें जो करने के लिए कहा जाता है, वे उसे पूरा करते हैं और दो दशकों से अधिक समय से नरेंद्र मोदी के दाहिने हाथ बने हुए हैं. 

इसलिए, जब वह सार्वजनिक तौर पर कुछ कहते हैं, तो उनके शब्दों को राजनीतिक दृष्टिकोण से समझने की आवश्यकता होती है. आखिरकार, प्रधानमंत्री ने उन्हें एक लंबी खामोशी के बाद यूपी में चुनाव अभियान की कमान संभालने और एनडीए को 403 में से 300 सीटें जिताने की जिम्मेदारी सौंपी है. ये सीटें इस साल जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए महत्वपूर्ण हैं. 

देश में राजनीतिक ताकतों का पुनर्गठन यूपी विधानसभा चुनावों के नतीजे पर निर्भर करता है. एक प्रतिकूल परिणाम सभी भाजपा विरोधी ताकतों को एक मंच पर ले आएगा. ये ताकतें शरद पवार या दक्षिण अथवा पूर्व के किसी व्यक्ति को भारत का अगला राष्ट्रपति बनाने के लिए अपने मतभेदों को भूल सकती हैं. 

एनडीए को फिलहाल निर्वाचक मंडल के करीब 11 लाख इलेक्टोरल वोटों में मामूली बढ़त हासिल है. भाजपा को बीजद, वाईएसआर-कांग्रेस, टीआरएस या यहां तक कि द्रमुक जैसे सहयोगियों की आवश्यकता होगी. 

केंद्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए यूपी में भाजपा के लिए आसान जीत जरूरी है. कोई भी प्रतिकूल परिणाम भाजपा के भीतर और अधिक हलचल पैदा कर सकता है और कई दरकिनार किए गए नेता केवल उसी क्षण का इंतजार कर रहे हैं. यही कारण है कि मोदी, भाजपा और आरएसएस ने यूपी चुनाव के पीछे अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

अमित शाह की वापसी

पांच राज्यों के चुनावों में अमित शाह अब भाजपा का सबसे सक्रिय चेहरा हैं. पीएम ने शाह से यूपी चुनावों की कमान संभालने के लिए कहा. पिछले साल कुछ समय के लिए शाह लो-प्रोफाइल बने हुए थे. वे ज्यादा दिखाई नहीं दे रहे थे और अंदरूनी सूत्रों को लगा कि कुछ तो गड़बड़ है. लेकिन यह मोदी और शाह के बीच की बात थी और किसी तीसरे व्यक्ति को कोई सुराग नहीं मिला. 

यह वह समय था जब भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष जे.पी. नड्डा शीर्ष पर थे और सुर्खियों में बने हुए थे. लेकिन स्थिति बदल गई और शाह को देर रात तक भाजपा मुख्यालय में सभी शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करते देखा गया. यहां तक कि जब नड्डा इस तरह की बैठकों में शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो पाते थे और केवल आभासी रूप से ही शामिल हो पाते थे, तब भी शाह को कमान संभालते हुए देखा गया था, जबकि अन्य लोग संकोची थे. 

भाजपा मुख्यालय में शाह की नियमित उपस्थिति ने लोगों को उन दिनों की याद दिला दी जब शाह 2014-19 के बीच भाजपा अध्यक्ष थे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे थे. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के इस दौर में पुराने अमित शाह की वापसी देखी गई है और वे इसका लुत्फ उठा रहे हैं.

भाई-बहन की चूक

राहुल गांधी खुश थे कि पंजाब में पार्टी के सभी 117 उम्मीदवार उनके पीछे थे, जब वे पिछले हफ्ते स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने गए थे. जब पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी के दावेदार नवजोत सिंह सिद्धू और मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोनों ने उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया तो उन्हें बेहद खुशी हुई. दोनों चाहते थे कि राहुल पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करें और वह जिसे भी नामित करेंगे, उनके फैसले को स्वीकार करेंगे. 

राहुल ने मीडिया के सामने घोषणा की कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं से परामर्श करने के बाद सीएम चेहरे की घोषणा करेंगे. शायद, राहुल उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने के नुकसान को भूल गए जब राज्य में कम से कम 30 प्रतिशत दलित वोटों का प्रतिनिधित्व करने वाला एक सीएम पहले से मौजूद है. यदि वे एक ‘अस्थिर दिमाग’ वाले सिद्धू की घोषणा करते हैं, तो कांग्रेस दलितों को खो देगी और यदि चन्नी की घोषणा की जाती है, तो जाट खुश नहीं होंगे. क्या विरोधाभास है! लेकिन खुद को और पार्टी को इस उलझन भरी स्थिति में डालने के लिए खुद राहुल गांधी जिम्मेदार हैं. 

अब गेंद सोनिया गांधी के पाले में डाल दी गई है कि वे गड़बड़ी को सुलझाएं. इससे पहले, प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘मेरे अलावा आपको और कौन नजर आता है’ कहने की यही घातक गलती की, जब मीडिया वालों ने जानना चाहा कि यूपी में कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस की योजना पहले से बना ली गई थी और उन्हें समुचित जानकारी भी दे दी गई थी. फिर भी वे रौ में बह गईं और बाद में स्वीकार किया कि यह अनपेक्षित था. लेकिन नुकसान हो चुका था.

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावअमित शाहनरेंद्र मोदीराहुल गांधीपंजाब विधानसभा चुनावप्रियंका गांधीनवजोत सिंह सिद्धूCharanjit Singh Channi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के आगे घुटने टेक दिए, पीएम मोदी...

भारतVIDEO: नेहरू ने इसरो नहीं बनाया होता आपका मंगलयान ना होता, लोकसभा में प्रियंका गांधी

भारतनवजोत कौर सिद्धू को उनके विवादित बयान के कारण कांग्रेस पार्टी से किया गया सस्पेंड

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Nightclub Fire: आग लगने के कुछ घंटों बाद मालिक इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भागा, हादसे में 25 लोगों की हुई मौत

भारतVIDEO: कांग्रेस महिला विरोधी है, अपशब्द बोलते रहते हैं, कंगना रनौत...

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारत'आप यहां चुनाव के लिए हैं, हम यहां देश के लिए हैं': प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी, बीजेपी पर हमला किया

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे