लाइव न्यूज़ :

अवधेश कुमार का ब्लॉगः सधी वैश्विक कूटनीति से हासिल किया लक्ष्य

By अवधेश कुमार | Updated: August 30, 2019 07:24 IST

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद पाकिस्तान ने जिस तरह से अपनी विदेश नीति को पूरी तरह भारत के खिलाफ झोंक दिया है, उसमें दुनिया के एक हिस्से की नजर इस कारण भी थी कि मोदी वहां उपस्थित नेताओं से क्या बात करते हैं और नेतागण कश्मीर और भारत पर क्या बोलते हैं. 

Open in App
ठळक मुद्देफ्रांस के समुद्र किनारे बसे मनोरम दृश्यों वाले शहर बियारित्ज में आयोजित जी-7 सम्मेलन पर दुनिया की नजर कई कारणों से रही होगी.सबसे ज्यादा ध्यान मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बैठक पर था.

फ्रांस के समुद्र किनारे बसे मनोरम दृश्यों वाले शहर बियारित्ज में आयोजित जी-7 सम्मेलन पर दुनिया की नजर कई कारणों से रही होगी, किंतु विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति से इसका आयाम विस्तृत हो गया था. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद पाकिस्तान ने जिस तरह से अपनी विदेश नीति को पूरी तरह भारत के खिलाफ झोंक दिया है, उसमें दुनिया के एक हिस्से की नजर इस कारण भी थी कि मोदी वहां उपस्थित नेताओं से क्या बात करते हैं और नेतागण कश्मीर और भारत पर क्या बोलते हैं. 

सबसे ज्यादा ध्यान मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बैठक पर था. अगर दुनिया के कूटनीतिक इतिहास के आईने में देखा जाए तो दोनों नेताओं की बैठक का एक दृश्य उसके अध्याय में शामिल हो गया. ज्यादातर मीडिया ने उसी तस्वीर को अपने यहां सुर्खियां दीं. ट्रम्प यह कहते हुए मोदी के बाएं हाथ पर अपने दाएं हाथ की थपकी देते हैं कि ये अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं लेकिन यहां बोलना नहीं चाहते. इस पर मोदी ठहाका लगाते हैं और अपने बाएं हाथ से उनके हाथ को पकड़े हुए दाएं हाथ से ज्यादा जोर से थपकी लगाते हुए पकड़ लेते हैं. इस तरह का दृश्य दो देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में शायद ही कभी सामने आया हो. इसीलिए अनेक विश्लेषकों ने उसे उस दिन का दृश्य या सीन ऑफ द डे का नाम दे दिया.

कूटनीति में शब्दों के साथ बॉडी लैंग्वेज यानी हाव-भाव का व्यापक महत्व होता है. तो आइए यह समझने की कोशिश करें कि मोदी ट्रम्प के इस हाव-भाव और वहां दिए गए वक्तव्यों के मायने क्या हैं?

दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधि स्तरीय द्विपक्षीय बातचीत हुई. पत्रकारों के सामने आने के पहले रात में दोनों ने साथ भोजन किया था जिस दौरान भी बातचीत हुई थी. पत्रकारों ने कश्मीर पर सवाल पूछ लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने जो जवाब दिया वह वाकई अद्भुत था. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कई द्विपक्षीय मामले हैं जिनका हम समाधान कर सकते हैं. हम इस पर दुनिया के किसी भी देश को कष्ट नहीं देना चाहते हैं. मोदी ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान, जो 1947 से पहले एक ही थे, मिलजुल कर अपनी समस्याओं पर चर्चा और समाधान भी कर सकते हैं.

इस तरह के वक्तव्य की उम्मीद भारत में भी शायद ही किसी ने की होगी. हालांकि कश्मीर पर सवाल पूछा जाएगा इसकी पूरी उम्मीद मोदी को रही होगी इसलिए वे जवाब पहले से सोचकर गए होंगे. इस प्रकार से जवाब देने को आप श्रेष्ठ कूटनीति का उदाहरण मान सकते हैं.  

मोदी यह भी कह सकते थे कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मामला है और अभी हमने जो किया है वह हमारा आंतरिक विषय है जिसमें कोई दूसरा पक्ष दखलंदाजी नहीं कर सकता या किसी पक्ष की दखलंदाजी की इजाजत हम नहीं देंगे. यह रूखी भाषा होती और शायद ट्रम्प जैसा नेता या दूसरे नेता इससे भीतर ही भीतर नाराज हो सकते थे. इसकी जगह उन्होंने एकदम सहज भाव से कह दिया कि हम किसी को कष्ट नहीं देना चाहते.  यह एक परिपक्व देश के परिपक्व नेतृत्व की परिपक्व कूटनीति मानी जाएगी. 

इस तरह सधी हुई कूटनीति से मोदी ने निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया. वहां उपस्थित अन्य नेताओं से भी मोदी की बात हुई. जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल से, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भी आमने-सामने की बातचीत हुई. हालांकि उसका विस्तृत विवरण उपलब्ध नहीं है और उसके बाद पत्रकार वार्ता भी नहीं हुई जिनसे हम कुछ अंदाजा लगाएं. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस से मुलाकात के बाद मोदी ने ट्वीट भी किया कि महासचिव के साथ बैठक शानदार रही. उसमें जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता आदि की चर्चा की जानकारी थी. 

एंटोनियो गुटारेस पाकिस्तान के हस्तक्षेप के अनुरोध को यह कहकर ठुकरा चुके हैं कि मामला द्विपक्षीय है. थोड़े शब्दों में कहा जाए तो भारत का लक्ष्य ट्रम्प से अपने अनुकूल वक्तव्य दिलवा देना था. इस तरह फ्रांस के बियारित्ज में परिपक्व और बुद्धिमत्तापूर्ण कूटनीति से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम ने जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में स्थिति को अपने पक्ष में मोड़ने में सफलता पाई है. ट्रम्प का बयान भारत के लिए एक चुनौती बन गया था. 

मोदी ने फोन पर हुई बातचीत में अवश्य संकेतों में उन्हें समझाया होगा. किंतु मुलाकात के बाद ट्रम्प का बयान बताता है कि उन्होंने अपने पूर्व के बयान पर पुनर्विचार किया है. आगे फिर उनमें कुछ बदलाव होता है तो देखेंगे. किंतु पाकिस्तान कितना हताश हो गया है इसका प्रमाण है इस मुलाकात के बाद इमरान खान का संबोधन जिसमें वे दुनिया को बता रहे हैं कि दोनों नाभिकीय शक्ति हैं और युद्ध हुआ तो केवल पाकिस्तान और भारत पर ही इसका असर नहीं होगा, दुनिया भी इसकी चपेट में आएगी. एक ओर इस तरह का उत्तेजनापूर्ण भाषण और दूसरी ओर सहजता से मामले को द्विपक्षीय बताने व किसी तरह की आक्रामक बात न करने के आचरण में दुनिया भी अंतर कर रही होगी. 

टॅग्स :धारा ३७०नरेंद्र मोदीफ़्रांस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतChaudhary Charan Singh: गांव, गरीब और किसानों को समर्पित?,पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

भारतहिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार?, दिल्ली में 30 मिनट तक बातचीत, वीडियो

भारतराज्यसभा चुनावः अप्रैल 2026 में 5 सीट खाली?, 2-2 सीट जदयू और भाजपा और एक सीट चिराग, मांझी ने बेटे संतोष कुमार सुमन से कहा-तू छोड़ दा मंत्री पद का मोह?

कारोबारFree Trade Agreement: ओमान, ब्रिटेन, ईएफटीए देशों, संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के बाद न्यूजीलैंड, 95 प्रतिशत उत्पादों पर शुल्क कम, जानें मुक्त व्यापार समझौते के फायदे

भारत अधिक खबरें

भारतनेशनल हेराल्ड मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा?, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-भारत में ऐसा नहीं हो सकता चोरी करके आदमी बच जाए

भारतभारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयंतीः किसानों की बुलंद आवाज थे चौधरी चरण सिंह

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में