लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: जयपुर के ताड़केश्वर मंदिर से रांची के पहाड़ी मंदिर तक...पर्यावरण संरक्षण के साथ देवोपासना के उदाहरण बन रहे देवालय!

By पंकज चतुर्वेदी | Updated: June 20, 2023 14:54 IST

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिला मुख्यालय पर स्थित प्रसिद्ध मां राजराजेश्वरी मंदिर में चढ़ने वाले फूल अब व्यर्थ नहीं जाते. इनसे जैविक खाद बनाई जा रही है. भारत के कई और मंदिरों से ऐसे ही उदाहरण सामने आ रहे हैं.

Open in App

यह परंपरा भी है और संस्कार भी, जयपुर के परकोटे में स्थित ताड़केश्वर मंदिर की खासियत है कि यहां शिवलिंग पर चढ़ने वाले पानी को नाली में बहाने के बजाय एक चूने के बने कुंड, जिसे परवंडी कहते हैं, के जरिये धरती के भीतर एकत्र किया जाता है. यह प्रक्रिया उस इलाके के भूजल के संतुलन को बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभाती है. 

यह एक सहज प्रयोग है और बहुत कम व्यय में शुरू किया जा सकता है. यदि दस हजार मंदिर इसे अपनाते हैं और हर मंदिर में औसतन एक हजार लीटर पानी प्रतिदिन शिवलिंग पर आता है तो गणित लगा लें हर महीने कितने अधिक जल से धरती तर रहेगी.

शायद इसी मंदिर से प्रेरणा पाकर जयपुर के ही एक ज्योतिषी और सामाजिक कार्यकर्ता पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने पिछले दो दशकों में राजस्थान के करीब 300 मंदिरों में जलसंरक्षण ढांचे का विकास किया है. समाजसेवा और ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने के लिए गौड़ को महाराणा मेवाड़ अवार्ड समेत कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है. श्री गौड़ ने वर्ष 2000 में अपना जलाभिषेक अभियान शुरू किया. वे मंदिरों में 30 फुट गहरा गड्ढा बनवाते हैं और शिवलिंग से आने वाले पानी को रेत के फिल्टरों से गुजार कर जमीन में उतारते हैं.  

ठीक ऐसा ही प्रयोग लखनऊ के सदर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में भी किया गया. यहां भगवान शंकर के जलाभिषेक के बाद जल नालियों के बजाय सीधे जमीन के अंदर जाता है. यहां करीब 40 फुट गहरे सोख्ते में सिर्फ अभिषेक का जल जाता है जबकि दूध और पूजन सामग्री को अलग इस्तेमाल किया जाता है. बेलपत्र और फूलों को एकत्रित कर खाद बनाई जाती है. चढ़ाए गए दूध से बनी खीर का वितरण प्रसाद के रूप में होता है. 

यहीं मनकामेश्वर मंदिर में भी सोख्ते का निर्माण किया गया है. यहां चढ़े फूलों से अगरबत्ती बनाई जाती है. वहीं बेलपत्र और अन्य पूजन सामग्री को खाद बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है.  

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिला मुख्यालय पर स्थित प्रसिद्ध मां राजराजेश्वरी मंदिर में चढ़ने वाले फूल अब व्यर्थ नहीं जाते. इनसे जैविक खाद बनाई जा रही है. मंदिर में चढ़ाए गए फूलों को खाद में बदलने का काम दिल्ली के मशहूर झंडेवालान मंदिर में भी हो रहा है.

इसके अलावा देवास, ग्वालियर, रांची के पहाड़ी मंदिर सहित कई स्थानों पर चढ़ावे के फूल-पत्ती को कंपोस्ट में बदला जा रहा है. अभी जरूरत है कि मंदिरों में पॉलीथिन थैलियों के इस्तेमाल, प्रसाद की बर्बादी पर भी रोक लगे. इसके साथ ही शिवलिंग पर दूध चढ़ाने के बजाय उसे अलग से एकत्र कर जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए.

टॅग्स :Environment Department
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसमेकित विकास से ही बचाया जा सकता है अंडमान का पर्यावरण

भारतपर्यावरण संरक्षण का प्रेरक ‘झाबुआ मॉडल’

भारतपांच जून पर्यावरण की चिंता का सालाना जलसा

भारतमहाराष्ट्र की ईवी नीति से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी

भारतजलवायु परिवर्तन की मार को हम कब तक अनदेखा कर पाएंगे ?

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई