लाइव न्यूज़ :

जनतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार चुनाव?, वोट से मतदाता प्रतिनिधि चुनता, सफलता की शर्त है जनजागरूकता

By विश्वनाथ सचदेव | Updated: August 21, 2025 05:21 IST

गिनती के मतदाता होते हैं पंचायत के चुनाव में. इस चुनाव में सिर्फ 350 वोटों के अंतर से एक उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया था.

Open in App
ठळक मुद्देमतगणना में भी गड़बड़ियां होती थीं.गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लग रहे हैं.ग्राम पंचायत के ‘छोटे-से’ चुनाव का किस्सा है यह.

जनतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार होता है चुनाव. अपने वोट से मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनता है, अपनी सरकार बनाता है. अब तो देश में ईवीएम मशीन से मतदान होता है, पर पहले जब मतदाता वोट की पर्ची हाथ में लेकर पेटी में वोट डालने जाता था तो उस वोट की पर्ची की तुलना पवित्र तुलसी-दल से की जाती थी- कहा जाता था, ‘वोट नहीं यह तेरे कर में महायज्ञ हित तुलसी-दल है!’ ऐसा नहीं कि तब इस महायज्ञ में गड़बड़ी की शिकायतें नहीं होती थीं, नकली मतदाताओं से लेकर मतपेटियां लूटने तक की न जाने कितनी शिकायतें दर्ज हैं हमारी चुनाव-व्यवस्था में. मतगणना में भी गड़बड़ियां होती थीं.

पर अब तो मतदाता सूचियों में ही गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लग रहे हैं. ऐसे में मतदाता की जागरूकता और जनतांत्रिक-व्यवस्था में उसके विश्वास पर ही मतदान की पवित्रता निर्भर करती है.ऐसी ही जागरूकता का एक उदाहरण हाल ही में हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव में देखने को मिला. एक ग्राम पंचायत के ‘छोटे-से’ चुनाव का किस्सा है यह.

गिनती के मतदाता होते हैं पंचायत के चुनाव में. इस चुनाव में सिर्फ 350 वोटों के अंतर से एक उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया था. यह लगभग तीन साल पहले की घटना है. चुनाव-परिणाम तो घोषित हो गया था, पर ‘हारा हुआ’ प्रत्याशी यह मान ही नहीं पा रहा था कि वह चुनाव हार सकता है. उसने घोषित परिणाम को चुनौती दी.

अदालत गया और अब तीन साल के अदालती संघर्ष के बाद उस कथित हारे हुए उम्मीदवार को देश की सर्वोच्च अदालत ने विजयी घोषित किया है. किसी पंचायत-चुनाव का विवाद उच्चतम न्यायालय तक जाने का यह संभवत: पहला प्रकरण है, और यह भी पहली बार हुआ है कि अदालत में सारी ईवीएम मशीनों को मंगवा कर संबंधित उम्मीदवारों की उपस्थिति में वीडियो कैमरे के समक्ष वोटों की पुनर्गणना हुई हो,

और हारे हुए प्रत्याशी को विजय घोषित किया गया हो. नवंबर 2022 में पानीपत के छोटे से गांव बुआना में यह चुनाव हुआ था. पराजित घोषित हुए मोहित कुमार ने चुनाव परिणाम को चुनौती दी और पूरे विश्वास के साथ मामले को उच्चतम न्यायालय तक ले गया था. इस चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को क्या सजा मिली है,

यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना महत्वपूर्ण यह तथ्य है कि एक जागरूक नागरिक ने अपने अधिकार के लिए संघर्ष किया और देश की सर्वोच्च अदालत ने इस ‘छोटे-से प्रकरण’ को महत्वपूर्ण बना दिया. चुनाव जनतंत्र का त्यौहार ही नहीं होते, सही और ईमानदारी से हुए चुनाव जनतंत्र की प्राण-शक्ति हैं.  किसी भी चुनाव की वैधता और सफलता की पहली शर्त यह है कि चुनाव निष्पक्ष हों.

हर वह नागरिक या इकाई जिसे वोट देने का अधिकार है, उसे अपना वोट देने का अवसर मिलना ही चाहिए.  इसके लिए सबसे पहले तो जरूरी है सही मतदाता सूचियों का होना. ऐसी किसी सूची में सही मतदाता का नाम कट जाना अथवा किसी गलत मतदाता का नाम जुड़ जाना, दोनों ही समान रूप से अपराध हैं. जनतंत्र स्वार्थी राजनेताओं के भरोसे नहीं, जागरूक मतदाता के भरोसे जिंदा रहता है. यह जागरूकता बनी रहे, जनतंत्र की सफलता की शर्त है यह!

टॅग्स :चुनाव आयोगराहुल गांधीनरेंद्र मोदीसंसद
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील