लाइव न्यूज़ :

‘स्टोर रूम’ में ‘स्टोर्ड’ नगदी पर उठते सवाल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 24, 2025 09:00 IST

उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश खन्ना ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी.के. उपाध्याय को प्रारंभिक पूछताछ करने को कहा था, जिसके बाद न्यायमूर्ति उपाध्याय ने मामले में एक ‘गहरी जांच’ की जरूरत को दर्शाया है

Open in App

अनेक उद्यमियों, व्यापारियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के बाद उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के घर कथित रूप से मिली नगदी सवालों के घेरे में है. वह कितनी थी, कहां से आई, किसने रखी और क्यों रखी गई, जैसे प्रश्नों के उत्तर फिलहाल किसी के पास नहीं हैं, लेकिन न्याय व्यवस्था में नगदी अनेक चिंताओं को जन्म दे रही है. घटनाक्रम कहता है कि दिल्ली न्यायालय के न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के निवास स्थान पर उनकी अनुपस्थिति में आग लगी, जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन दल के पहुंचने पर उनके ‘स्टोर रूम’ में कुछ जले हुए नोट मिले.

नोटों की संख्या भी अधिक थी. पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी और मामला उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना तक पहुंचा. उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और कॉलेजियम की बैठक बुलाई, जिसने तुरंत स्थानांतरण करने का फैसला लेते हुए न्यायमूर्ति वर्मा काे उनके मूल इलाहाबाद उच्च न्यायालय भेज दिया है. उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश खन्ना ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी.के. उपाध्याय को प्रारंभिक पूछताछ करने को कहा था, जिसके बाद न्यायमूर्ति उपाध्याय ने मामले में एक ‘गहरी जांच’ की जरूरत को दर्शाया है.

हालांकि न्यायमूर्ति वर्मा ने दावा किया है कि स्टोर रूम में उन्होंने या उनके परिवार वालों ने कभी नगद नहीं रखा. यह उनके खिलाफ साजिश रची गई है. न्यायमूर्ति वर्मा अक्तूबर 2021 में दिल्ली उच्च न्यायालय आए थे. अब उनके इस्तीफे की मांग उठ रही है. इस बीच, न्यायमूर्ति वर्मा को न्यायिक कार्य दिए जाने पर भी रोक लगा दी गई है. अब समूचे प्रकरण पर जिस प्रकार कार्रवाई की जा रही है, वह कहीं न कहीं मामले की गंभीरता की ओर संकेत दे रही है. दूसरी ओर जांच में कोई कमी या कमजोरी छोड़ने की कोशिश नहीं की जा रही है.

यह बात सही है कि न्यायिक व्यवस्था में लाखों में एक ऐसे मामले आते हैं, किंतु छोटा-सा दीमक भी बड़ी से बड़ी वस्तु को ढहा देता है. इसलिए यह एक मामला भी स्पष्ट और पारदर्शिता के साथ सामने आना चाहिए. देश में अन्याय के खिलाफ आशा की अंतिम किरण न्यायालय से ही निकलती दिखाई देती है. इसलिए हर व्यक्ति न्याय पाने की अपेक्षा से विश्वास के साथ अदालत का दरवाजा खटखटाता है.

किंतु ऐसे मामले सामने आने के बाद न्याय व्यवस्था भी सवालों के घेरे में आने लगती है, जो गंभीर चिंता का विषय है. विशिष्ट सुरक्षा में रहने वाले न्यायाधीशों के घर पर इतनी आसानी से धन का पहुंचना और उसके बाद आग लगना साधारणत: समझ में आने वाली घटना नहीं है. यदि इसमें साजिश है तो वह भी बड़ी है.

उससे परदा उठना चाहिए. उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ने जांच समिति का भी गठन किया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कुछ बातें साफ होंगी. किंतु कानून के रक्षक के घर बिना सुरक्षा नगद रकम पहुंचना और अचानक आग से जल जाना न्याय व्यवस्था पर कुछ छींटे तो हैं ही, यद्यपि उनके असली रंग-रूप की पहचान जांच के बाद ही सामने आएगी.

टॅग्स :दिल्ली हाईकोर्टSupreme Court Collegiumसुप्रीम कोर्टsupreme court
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Release Row: दिल्ली हाईकोर्ट ने CBFC से सर्टिफिकेशन से पहले शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार की चिंताओं पर विचार करने को कहा

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई