लाइव न्यूज़ :

भ्रष्टाचार की सड़ांध को समूल मिटाने के उपायों पर विचार हो, विश्वनाथ सचदेव का ब्लॉग

By विश्वनाथ सचदेव | Updated: March 25, 2021 13:24 IST

महाराष्ट्र में जो तमाशा चल रहा है, वह इसी प्रवृत्ति का परिणाम है. आरोप यह है कि सत्ता में बैठा व्यक्ति पुलिस के एक अधिकारी के माध्यम से उनसे वसूली करता है जो गलत तरीके से कमाई के धंधे में लगे हुए हैं.

Open in App
ठळक मुद्देकमाई हजारों लाखों की नहीं, करोड़ों की होती है, इसलिए वसूली भी करोड़ों में होती है. राजनीति आज इस कदर महंगी हो गई है, चुनावों में जीत के लिए आज जिस तरह करोड़ों-अरबों रुपए खर्च होते दिख रहे हैं.महाराष्ट्र के इस कांड में अपराधी कौन है और कौन नहीं, इसकी पुख्ता जांच होनी चाहिए.

मुंशी प्रेमचंद की एक प्रसिद्ध कहानी है, ‘नमक का दरोगा’. वर्षों पहले पढ़ी थी, पर आज भी उसके कुछ अंश ऐसे याद हैं, जैसे कल ही पढ़ी हो.

कहानी की शुरुआत में एक पिता अपने जवान बेटे को नसीहत दे रहे हैं. अपने अनुभव को जीवन भर की कमाई बताते हुए वे रोजगार की तलाश में जाने वाले बेटे से कहते हैं-‘पद और ओहदे की चिंता मत करना. मासिक वेतन तो पूर्णमासी का चांद है, जो एक दिन दिखाई देता है और घटते-घटते लुप्त हो जाता है. ऊपरी आय बहता हुआ स्रोत है जिससे सदैव प्यास बुझती है.’

आज मुझे इस कहानी की शुरुआत हमारे समय के संदर्भ में याद आ रही है. वंशीधर ने भले ही पिता के अनुभव से लाभ न उठाने का निर्णय किया हो, पर आज हर तरफ ऐसे वंशीधर मिल जाएंगे जो अपने अनुभवी पिता की सीख पर ही चलना बेहतर समझते हैं. प्रेमचंद ने अपनी कहानी में पीर की मजार के जिस चढ़ावे पर नजर रखने की बात कही थी वह चढ़ावा आज न जाने किस-किस का जीवन सुधार रहा है.

जीवन सुधारने का यह नुस्खा आज लोगों को आसानी से समझ आने लगा है. मान लिया गया है कि पूर्णमासी के चांद से काम नहीं चलता, दूज का चांद चाहिए जो बढ़ता रहता है. बहते हुए स्रोतों से लाभ उठाने वाले आज अपवाद नहीं, नियम बन गए लगते हैं. जहां जिसको मौका मिलता है, वह लाभ उठाना शुरू कर देता है.

नमक के दरोगा को भले ही इमाम मिल गया हो पर आज ऐसे दरोगाओं की कमी नहीं है जो बहते पानी से प्यास बुझाने के अवसर को अपना अधिकार समझते हैं, इसे आप चाहें तो रिश्वत कह लें या ‘हफ्ता वसूली’ पर यह आज एक ऐसी सच्चाई बन गई है जिसे सब देख सकते हैं, देख रहे हैं, पर मानते यह हैं कि उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा.

आज महाराष्ट्र में जो तमाशा चल रहा है, वह इसी प्रवृत्ति का परिणाम है. आरोप यह है कि सत्ता में बैठा व्यक्ति पुलिस के एक अधिकारी के माध्यम से उनसे वसूली करता है जो गलत तरीके से कमाई के धंधे में लगे हुए हैं और यह कमाई हजारों लाखों की नहीं, करोड़ों की होती है, इसलिए वसूली भी करोड़ों में होती है. यह सही है कि महाराष्ट्र में वसूली का यह आरोप अभी प्रमाणित नहीं हुआ है, यह भी हो सकता है कि इस आरोप के पीछे राजनीतिक उद्देश्य हो, पर यह भी एक खुला रहस्य है कि हमारे समाज में राजनीति और अपराध के रिश्ते कोरी कल्पना नहीं है.

फिर ऐसा भी नहीं है कि इस आशय के आरोप आज ही लग रहे हों, पहले भी सत्ताधारियों पर इस तरह के आरोप लगते रहे हैं कि वे आपराधिक तत्वों के साथ मिलकर या पुलिस के माध्यम से उगाही का धंधा करते रहे हैं. राजनीति आज इस कदर महंगी हो गई है, चुनावों में जीत के लिए आज जिस तरह करोड़ों-अरबों रुपए खर्च होते दिख रहे हैं, उसे देखते हुए यह आरोप न काल्पनिक लगता है और न ही बेबुनियाद कि ‘चढ़ावे’ पर उन सबकी नजर रहती है जो सत्ता के इस खेल से जुड़े हैं.

महाराष्ट्र के इस कांड में अपराधी कौन है और कौन नहीं, इसकी पुख्ता जांच होनी चाहिए. पहले भी इस तरह के आरोप लगे हैं, जांच भी हुई है, पर नतीजा कुल मिलाकर ढाक के तीन पात वाला ही रहा है. हफ्ता वसूली की चर्चा समाज में आम है. यह पब्लिक है, यह अच्छी तरह जानती है कि वसूली की हिस्सेदारी बहुत ऊपर तक जाती है.

इस आशय की खबरें भी अक्सर मीडिया में दिखाई देती हैं कि थाने की नियुक्ति के लिए या फिर मलाईदार विभागों में जगह पाने के लिए बोलियां लगती हैं. मंत्रिमंडलों में जब विभागों का बंटवारा होता है तो मलाईदार विभागों की चर्चा होना एक आम बात है. इसलिए, आम आदमी को यह सब देख आश्चर्य नहीं हो रहा.  

बहरहाल, महाराष्ट्र का यह कांड बहुत गंभीर है. इसके हर पहलू की जांच होनी चाहिए. हर अपराधी को सजा मिलनी चाहिए. दूसरे, आरोप सिर्फ आज के मंत्रियों या अधिकारियों तक ही सीमित नहीं हैं, बात निकली है तो बहुत दूर तक जानी चाहिए. सरकारी एजेंसियां जांच करें या न करें, जनता को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए कि हमारे राजनीतिक नेतृत्व पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप अक्सर समय के साथ भुला क्यों दिए जाते हैं, क्यों अक्सर कोई जांच निर्णायक स्थिति तक नहीं पहुंचती?

सवाल सिर्फ किसी एक पुलिस अधिकारी का नहीं है. किसी एक मंत्नी या किसी एक दल के नेता का भी नहीं. सवाल हमारी पूरी राजनीति में आ रही सड़ांध का है, भ्रष्टाचार को समाज में मिलती स्वीकार्यता का है. सवाल उस पूरी व्यवस्था का है जो बीमार होती जा रही है.

यह कहना तो गलत होगा कि हमारा सारा पुलिस महकमा भ्रष्ट है या फिर हमारे सारे राजनेता बेईमान हैं, पर यह भी गलत नहीं है कि एक कांस्टेबल से लेकर उच्च अधिकारी तक अथवा मामूली कार्यकर्ता से लेकर ऊंचे ओहदे तक पहुंचे राजनेता तक अक्सर सवाल उठते रहे हैं. इन सवालों के जवाब तलाशने जरूरी हैं. मामला सारी व्यवस्था की सफाई का है.

टॅग्स :सचिन वाझेउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकारमुंबई पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

ज़रा हटकेVIDEO: शख्स को बचाने के लिए नाले में उतरा मुंबई पुलिस का जवान, वीडियो देख तारीफ करते नहीं थक रहे यूजर्स

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतसंसद में ऊंची आवाज में ‘वंदे मातरम’ नारा लगाएंगे शिवसेना (उबाठा) के सांसद, उद्धव ठाकरे ने कहा- सदन से बाहर निकाल कर दिखाएं भाजपा

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः शरद और राहुल को छोड़ राज ठाकरे आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे उद्धव, बीएमसी, पुणे और नासिक में गठजोड़ कर लड़ेंगे

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए