लाइव न्यूज़ :

डॉ. एस.एस. मंठा का ब्लॉग: श्रमिकों के लिए कठिन होती परिस्थितियां

By डॉ एसएस मंठा | Updated: June 19, 2020 11:51 IST

देश का लगभग 90 प्रतिशत कार्यबल असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है. नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च का अनुमान है  कि देश की जीडीपी का लगभग 62 प्रतिशत, राष्ट्रीय बचत का 50 प्रतिशत और राष्ट्रीय निर्यात का 40 प्रतिशत असंगठित क्षेत्र पर निर्भर है.

Open in App

हमने हाल ही में श्रमिकों को अपने परिवारों के साथ बड़े पैमाने पर पलायन करते देखा है, जो विभिन्न राज्यों से अपने गांवों की ओर लौट रहे थे. उनके भूखे-प्यासे, नंगे पैर सैकड़ों किमी पैदल चलने के दृश्य बेहद निराशाजनक थे. लगभग अचानक किए गए संपूर्ण लॉकडाउन ने उन्हें शब्दश: सड़क पर ला दिया था. क्या उनकी यात्र को बेहतर ढंग से प्रबंधित करना संभव नहीं था?  ट्रकों में मवेशियों की तरह ठुंसे लोग किसी की भी आंखों में आंसू लाने के लिए पर्याप्त थे. बड़े पैमाने पर इस मानवीय संकट से निपटने की योजना  बनाई जानी चाहिए थी और लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने का प्रबंध किया जाना चाहिए था. 

दुर्भाग्य से, पैदल जाने वाले कई लोगों की रास्ते में ही मौत हो गई, कई बीमार हो गए. ऐसा लग रहा था कि मानवता खत्म हो गई है और संवेदनाएं मर गई हैं. आम तौर पर ग्रामीणों का प्रवास बेहतर अवसरों की तलाश में होता है. गरीबी, खाद्य असुरक्षा, रोजगार के अवसरों की कमी, प्राकृतिक संसाधनों की कमी आमतौर पर प्रवास के प्रमुख कारण होते हैं. अचानक किए गए लॉकडाउन ने उस बहुत ही नाजुक रिश्ते को उजागर कर दिया है जो प्रवासी श्रमिकों का अपने नियोक्ताओं के साथ था.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

देश का लगभग 90 प्रतिशत कार्यबल असंगठित क्षेत्र में कार्यरत है. नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च का अनुमान है  कि देश की जीडीपी का लगभग 62 प्रतिशत, राष्ट्रीय बचत का 50 प्रतिशत और राष्ट्रीय निर्यात का 40 प्रतिशत असंगठित क्षेत्र पर निर्भर है.  वर्ष 2018 में 50 प्रतिशत भारतीय आबादी का श्रमबल में योगदान था, जिसमें से 81 प्रतिशत लोग असंगठित क्षेत्र में थे. असंगठित क्षेत्र में प्राय: ऐसे उद्यम होते हैं जिनमें कठोर परिश्रम करना पड़ता है. उनके लिए न्यूनतम वेतन की कोई अवधारणा नहीं है और न ही उन्हें कोई सुरक्षा प्रदान की जाती है. प्रवासी मजदूर गरीबी में जीवन बिताते हैं, मुश्किल से अपनी आजीविका चलाते हैं और गांव में अपने परिवार को कुछ सौ रु. ही भेज पाते हैं.  

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

अब जब लॉकडाउन को धीरे-धीरे उठाया जा रहा है, क्या प्रवासी मजदूर शहरों की ओर वापस लौटेंगे? आखिरकार उन्हें अपने घरों तक पहुंचने में महीनों का समय लगा है. आम तौर पर प्रवासी मजदूरों को कांट्रैक्टर या ठेकेदार द्वारा नियोजित किया जाता है. इस व्यवस्था के कारण कई श्रमिकों को पता ही नहीं होता कि उन्होंने किस कंपनी के लिए काम किया है. लॉकडाउन लागू होने के बाद इन ठेकेदारों ने भी श्रमिकों को उनके भाग्य के भरोसे छोड़ दिया था.  मजदूर उन परिस्थितियों में कड़ी मेहनत करते हैं जो उनके लिए कभी सुरक्षित नहीं होती है. महामारी ने श्रमिकों के लिए परिस्थितियों को  और असुरक्षित बना दिया है.

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनप्रवासी मजदूर
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई