लाइव न्यूज़ :

भारत डोगरा का ब्लॉग: जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए व्यापक कदम उठाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 9, 2019 07:12 IST

ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए कुछ हद तक हम फॉसिल ईंधन के स्थान पर अक्षय ऊर्जा (जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा) का उपयोग कर सकते हैं, पर केवल यह पर्याप्त नहीं है. विलासिता व गैर-जरूरी उपभोग कम करना भी जरूरी है.

Open in App

इस बात पर अब लगभग आम राय बन चुकी है कि जलवायु परिवर्तन गंभीर संकट के स्तर पर पहुंच रहा है और इसे रोकने के लिए व्यापक कदम उठाए जाने जरूरी हैं. अगर धरती के तापमान में अधिक वृद्धि हुई तो समुद्रों का जल-स्तर बढ़ने से लाखों एकड़ क्षेत्र जल-मग्न हो जाएंगे और खाद्य तथा स्वास्थ्य पर बहुत प्रतिकूल असर होने की स्थितियां सहनीय क्षमता से आगे निकल जाएंगी.

वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र के महानिदेशक ने टिकाऊ विकास पर विशेषज्ञों का एक पैनल नियुक्त किया जिसने बताया कि वर्ष 1990 तक समस्या की गंभीरता का पता लगने के बावजूद वर्ष 1990 और 2009 के बीच कार्बन डायऑक्साइड उत्सर्जन में 38 प्रतिशत की वृद्धि  हुई.

यह उत्सर्जन वृद्घि वर्ष 2000-2009 में इससे पहले के दशक की अपेक्षा और भी अधिक हो गई. इससे पता चलता है कि समस्या की गंभीरता का पता चलने के बावजूद कितने कम असरदार कदम उठाए गए.

विश्व में औसत तापमान में वृद्धि होने पर बहुत सी ग्रीनहाउस गैस जो साइबेरिया के ठंडे क्षेत्र में जमी पड़ी है वह वायुमंडल में उत्सर्जित हो जाएगी. आद्र्रता वाले वर्षा वन अपनी नमी खोकर ज्वलनशील हो जाएंगे व ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन इस कारण भी होगा. संक्षेप में स्थिति हाथ से निकल जाएगी.

आपदाएं बहुत विकट हो जाएंगी, खाद्य-उत्पादन छिन्न-भिन्न या बेहद अनिश्चित हो जाएगा, कई नई बीमारियों का खतरा ङोलना पड़ेगा, विभिन्न प्रजातियां के नष्ट होने की दर और तेज हो जाएगी.

 जलवायु परिवर्तन के संकट को नियंत्रित करने के उपायों में जनसाधारण की भागीदारी प्राप्त करने का सबसे असरदार उपाय यह है कि विश्वस्तर पर ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में पर्याप्त कमी उचित समयावधि में लाए जाने की ऐसी योजना बनाई जाए जो सभी लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने से जुड़ी हो व फिर इस योजना को कार्यान्वित करने की दिशा में तेजी से बढ़ा जाए.

यदि इस तरह की योजना बना कर कार्य होगा तो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी के जरूरी लक्ष्य के साथ-साथ करोड़ों अभावग्रस्त लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का लक्ष्य अनिवार्य तौर पर जुड़ जाएगा व इस तरह ऐसी योजना के लिए करोड़ों  लोगों का उत्साहवर्धक समर्थन प्राप्त हो सकेगा. 

ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए कुछ हद तक हम फॉसिल ईंधन के स्थान पर अक्षय ऊर्जा (जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा) का उपयोग कर सकते हैं, पर केवल यह पर्याप्त नहीं है. विलासिता व गैर-जरूरी उपभोग कम करना भी जरूरी है.

अत: यह बहुत जरूरी है कि ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने की योजना से विश्व के सभी लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की योजना को जोड़ दिया जाए और उपलब्ध कार्बन स्पेस में बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता देना अनिवार्यता बना दी जाए.

टॅग्स :संयुक्त राष्ट्रइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटदीप्ति शर्मा श्रीलंका की महिला टीम के खिलाफ इतिहास रचने को तैयार, सबसे ज़्यादा T20I विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनने से सिर्फ़ 4 विकेट दूर

भारतहाथ जोड़े चर्च में प्रार्थना करते पीएम मोदी, क्रिसमस के मौके पर दिल्ली के चर्च प्रार्थना सभा में हुए शामिल

भारतसाल 2026 जनवरी माह में 1-2 नहीं बल्कि इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आरबीआई ने जारी की पूरी लिस्ट

विश्वCanada: भारतीय महिला की कनाडा में हत्या, संदिग्ध अब्दुल गफूरी की तलाश जारी

कारोबारRupee vs Dollar: भारतीय रुपया हुआ मजबूत, डॉलर के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त

भारत अधिक खबरें

भारतओलंपिक में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को 3, 2 और 1 करोड़ रुपये, सांसद खेल महोत्सव-‘फिट युवा, विकसित भारत’ का भव्य समापन

भारतBMC elections: वार्ड नंबर 114 को लेकर गतिरोध, सांसद संजय दीना पाटिल की बेटी राजूल पाटिल चुनाव लड़ने की इच्छुक, भांडुप में सीटों को लेकर संशय

भारतग्वालियर में ‘अभ्युदय: मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट’ का आयोजन, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से की सीएम डॉ. मोहन यादव की जबरदस्त तारीफ

भारतछत्तीसगढ़: लोक प्रशासन में उत्कृष्टता को मान्यता, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025–26 की घोषणा

भारतबीएमसी चुनावः राज ठाकरे को लेकर कांग्रेस में दुविधा, अकेले लड़ने की घोषणा, महायुति गठबंधन की राह आसान, उद्धव ठाकरे और शरद पवार के सामने संकट?