लाइव न्यूज़ :

भाजपा को अस्थिर अवसरवादी नहीं, वैचारिकता से लैस योद्धा चाहिए, खुशामद और महत्वाकांक्षा के बीच धनखड़ से अतिसक्रियता की गलती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 1, 2025 05:16 IST

दबंग जाट और एक समय हिंदुत्व के मजबूत पैरोकार बने जगदीप धनखड़ राजस्थान की सामंती राजनीतिक जमीन से उठकर लुटियंस की दिल्ली तक पहुंचे.

Open in App
ठळक मुद्देखुशामद और महत्वाकांक्षा के बीच धनखड़ से अतिसक्रियता की गलती हो गई.बंद कमरों के अंदर पार्टीजनों द्वारा उनके अनियंत्रित व्यवहार पर चिंता जताई जाने लगी.नेताओं को पचहत्तर की उम्र के बाद सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए.

प्रभु चावला

इतिहास में लौटना उन नेताओं के लिए दुखद होता है, जो इतिहास बनाने के अभ्यस्त होते हैं. उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर जगदीप धनखड़ ने इतिहास बनाया है, लेकिन संसदीय मामलों में उनका यह कीर्तिमान गौरवशाली नहीं है. उनका असामयिक इस्तीफा देश के राजनीतिक क्षितिज पर वज्रपात की तरह है. इसका असर इतना भयानक है कि इसने भाजपा के सुनियोजित विमर्श को ध्वस्त कर दिया है. धनखड़ के इस्तीफे में स्वास्थ्य की चिंता को कारण बताया गया, लेकिन उनका इस्तीफा स्वास्थ्य के कारण तो नहीं ही था.

एक दबंग जाट और एक समय हिंदुत्व के मजबूत पैरोकार बने जगदीप धनखड़राजस्थान की सामंती राजनीतिक जमीन से उठकर लुटियंस की दिल्ली तक पहुंचे. भगवा प्रतिबद्धता का प्रदर्शन उन्होंने अपनी छवि चमकाने के लिए किया. लेकिन खुशामद और महत्वाकांक्षा के बीच धनखड़ से अतिसक्रियता की गलती हो गई.

न्यायपालिका को ‘नुकसान पहुंचाने वाले राष्ट्रविरोधी’ कहने और अपने से असहमत लोगों को फटकारने की उनकी जो शैली कभी संघ परिवार के डिजिटल सैनिकों को बहुत अच्छी लगती थी, वह दीर्घस्थायी नहीं रही. बंद कमरों के अंदर पार्टीजनों द्वारा उनके अनियंत्रित व्यवहार पर चिंता जताई जाने लगी.

धनखड़ के इस्तीफे पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक्स पर एक संक्षिप्त तथा निर्वैयक्तिक पोस्ट लिखे जाने के बाद जैसे उन्हें कोसने वालों की बाढ़ आ गई. धनखड़ के औचक इस्तीफे ने अलबत्ता भाजपा के इस अलिखित निर्देश को हवा दे दी है कि पार्टी नेताओं को पचहत्तर की उम्र के बाद सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए.

हालांकि पार्टी के अंदर के लोगों का कहना है कि इस अलिखित नियम के पीछे कोई ठोस वैचारिकता नहीं है. इसे चुनिंदा और मनमाने ढंग से लागू किया जाता रहा है. इसका नतीजा यह है कि निष्ठावान और आजमाए हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुभवी लोग पार्टी या सरकार में योगदान देने से वंचित रह जाते हैं.

धनखड़ का इस्तीफा प्रतीक है कि बिना संघ की वैचारिकता वाले लोगों को ऊंचा पद देना भाजपा के लिए जोखिम भरा हो सकता है. संघ के कार्यकर्ता एक और जाट नेता सत्यपाल मलिक का उदाहरण देते हैं, जिनके कारण पार्टी को कितनी मुश्किल झेलनी पड़ी. इस कारण संघ अस्थिर अवसरवादियों के बजाय अपनी वैचारिकता के लोगों को वरीयता देने की मांग कर रहा है.

संघ के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि नियुक्तियां प्रतिभा और प्रतिबद्धता पर आधारित होनी चाहिए. कुछ दूसरे लोगों के साथ प्रतिबद्ध स्वयंसेवक राजनाथ सिंह उपराष्ट्रपति पद के अगले संभावित उम्मीदवारों की सूची में हैं. ऐसा होता है तो उनकी प्रोन्नति से कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है और वे मंत्री निशाने पर आ सकते हैं, जो पांच साल से अधिक समय से एक ही मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

कई मंत्री आर्थिक पुनरोद्धार से ‘एक देश-एक चुनाव’ तक मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं को फलीभूत करने में विफल रहे हैं. चूंकि कांग्रेस के नेतृत्व में 234 सीटों वाला इंडिया गठबंधन सही अवसर की तलाश में है, ऐसे में, भाजपा सुस्त बनी नहीं रह सकती. अल्पसंख्यक वोट बैंक पर निर्भर उसके सहयोगी दल टीडीपी और जद (यू) हिंदुत्व के विमर्श का समर्थन नहीं करेंगे, बल्कि उसे काट-छांटकर संपादित करेंगे.

संघ अनंत काल तक धैर्य नहीं रख सकता. इस साल मार्च में प्रधानमंत्री मोदी का नागपुर स्थित संघ कार्यालय का दौरा प्रतीकात्मक नहीं, अनिवार्य था. यह इस तथ्य को स्वीकारना था कि चुनावी राजनीति में वर्चस्व बनाए रखने के लिए भाजपा अपने विमर्श से भटक गई है.

आज भी चुनावी नक्शे, नौकरशाही में असर तथा सांस्कृतिक संस्थानों में यह सबसे आगे है, लेकिन किसी ठोस प्रयोजन के बगैर सत्ता क्षय की निशानी है. संघ भाजपा को यह साफ-साफ बता दे रहा है कि अनुशासन, प्रतिबद्धता और वैचारिक निष्ठा भगवा राजनीति के अगले चरण का आधार होनी चाहिए.

वर्ष 2029 तक कम से कम एक दर्जन राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में, मोदी को योद्धा चाहिए, अवसरवादी नहीं. योगी आदित्यनाथ और देवेंद्र फडणवीस इस कसौटी पर बिल्कुल खरे उतरते हैं. बाकी लोगों को परे कर दिया जाएगा. भाजपा को अब एक ऐसा नेतृत्व तैयार करना चाहिए, जो भगवा वैचारिकता से लैस हो.  

टॅग्स :जगदीप धनखड़भारत के उपराष्ट्रपतिआरएसएसBJPराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की