लाइव न्यूज़ :

Bihar Bridge Collapse: बिहार में ढहते पुल भ्रष्टाचार की खोल रहे पोल

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: June 25, 2024 10:03 IST

Bihar Bridge Collapse: बिहार में लगातार ढहते पुलों पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का यह कहना गले के नीचे नहीं उतरता कि जो पुल टूट कर पानी में बह गए हैं, वह 35-40 साल पुराने हैं और काफी जर्जर हो चुके थे.

Open in App
ठळक मुद्देक्या पुलों की उम्र सिर्फ 35-40 साल ही होती है? जबकि मोतिहारी में जो पुल ढहा है, उसका निर्माणकार्य भी अभी पूरा नहीं हुआ था.अररिया में ढहने वाले पुल का भी अभी उद्‌घाटन तक नहीं हुआ था!स्थानीय लोग पुल के बनने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं.

Bihar Bridge Collapse:  बिहार में एक हफ्ते के भीतर तीन-तीन पुल ढहने की घटना ने निर्माणकार्यों की गुणवत्ता को लेकर एक गहरा सवाल खड़ा कर दिया है. यह संयोग ही है कि इन हादसों में किसी की जान नहीं गई है लेकिन इसकी वजह से हादसों के जिम्मेदार लोगों का अपराध कम नहीं हो जाता. मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड में शनिवार की रात निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया. इससे पहले शनिवार को सीवान और मंगलवार को अररिया में भी पुल ढह गया था. बिहार में लगातार ढहते पुलों पर वहां के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का यह कहना गले के नीचे नहीं उतरता कि जो पुल टूट कर पानी में बह गए हैं, वह 35-40 साल पुराने हैं और काफी जर्जर हो चुके थे. क्या पुलों की उम्र सिर्फ 35-40 साल ही होती है? जबकि मोतिहारी में जो पुल ढहा है, उसका निर्माणकार्य भी अभी पूरा नहीं हुआ था.

अररिया में ढहने वाले पुल का भी अभी उद्‌घाटन तक नहीं हुआ था! स्थानीय लोग पुल के बनने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं और उनका आरोप है कि पुल बनने में जिस स्तर के माल का प्रयोग होना चाहिए था, वह नहीं हुआ. उन्होंने शुरू में पुल के कुछ खंभों के निर्माण पर आपत्ति जताई थी.

अररिया में पुल गिरने का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ दिख रहा है कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है. बिहार में पुलों के ढहने की घटना नई नहीं है. नया सिर्फ यह है कि एक सप्ताह के भीतर ही तीन पुल ढह गए. जबकि बीते वर्षों में बिहार में गिरने वाले पुलों की एक लम्बी फेहरिस्त है.

इसी साल मार्च में सुपौल में शुक्रवार तड़के एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर जाने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि पिछले साल जून में खगड़िया के अगुवानी गंगा घाट पर निर्माणाधीन पुल का पूरा एक सेगमेंट ही गंगा में समा गया था. बीते साल फरवरी महीने में राजधानी पटना में बना रहा एक निर्माणाधीन पुल भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया था.

जबकि 2022 के नवंबर महीने में नालंदा जिले में एक निर्माणाधीन पुल ढह गया था जिसमें एक व्यक्ति  की जान चली गई थी. सहरसा जिले में भी जून 2022 में एक निर्माणाधीन पुल गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस तरह हादसों की एक लंबी श्रृंखला है.

ऐसे इतिहास को देखते हुए क्या उम्मीद की जा सकती है कि वर्तमान हादसों से कोई सबक लिया जाएगा और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी? विडंबना यह है कि विपक्ष में रहते हुए जो नेता भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर हमलावर रहता है, सत्ता में आते ही वह बचाव की मुद्रा में आ जाता है. ऐसे में क्या भविष्य में भी परिस्थिति में सुधार होने की उम्मीद की जा सकती है?

टॅग्स :बिहारपटनानीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार से भाजपा क्या पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को राज्यसभा भेजेगी?, अप्रैल 2026 में 5 सीट पर चुनाव

भारत2006 से लालू परिवार का था ठिकाना?, 10 सर्कुलर रोड से विदाई शुरू?, राबड़ी देवी ने चुपचाप घर खाली करना शुरू किया, रात के अंधेरे में सामान हो रहा शिफ्ट?

भारतखरमास बाद सियासत में कदम रखेंगे सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत?, राजद ने छेड़ा मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मिले, लिट्टी-चोखा भोज से गायब?, रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के 04 में से 03 विधायक माधव आनंद, रामेश्वर महतो और आलोक सिंह नाराज?

भारतबिहार मध्याह्न भोजन घोटालाः 1 करोड़ 92 लाख 45 हजार 893 रुपये भरेंगे हेडमास्टर, 13 जिलों में अनियमितता, देखिए जिलेवार लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारत2019 में शामिल, 2021 में चुनाव और 2025 में बीजेपी से मोहमंग?, तृणमूल कांग्रेस में शामिल पर्णो मित्रा, कहा- आज मेरा खास दिन और गलती सुधारना चाहती हूं?

भारतकौन हैं राजेश?, 51 वोट के साथ बनेंगे महापौर, एलडीएफ के शिवाजी को 29 और यूडीएफ के सबरीनाथन को 19 वोट

भारतNew Year 2026: किस देश में सबसे पहले मनाया जाता है नये साल का जश्न? जानें सबसे आखिरी में कौन सा देश नए साल का करता है स्वागत

भारतजान्हवी कपूर से लेकर काजल अग्रवाल तक..., सेलेब्स ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर खोचा मोर्चा

भारतYear Ender 2025: ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एशिया कप तक..., भारत-पाक के बीच इस साल हुए कई विवाद